दिल्ली में सदर बाजार की नाला रोड मार्केट इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रही है. यहां के व्यापारी टूटी सड़कों, जाम नालों, बदहाल टॉयलेट और गंदगी से परेशान हैं, साथ ही इसका असर उनके कारोबार पर भी पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि ग्राहक यहां आने से कतराने लगे हैं, जिससे यहां के व्यापारी बड़ी ही मुश्किल से अपना व्यवसाय चला पा रहे हैं.
व्यापारियों की आवाज
इन समस्याओं को लेकर हाल ही में नाला रोड मार्केट के व्यापारियों की बैठक हुई. इसमें फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. नाला रोड व्यापार मंडल की ओर से नफीस अहमद, कमल कपूर, राजेश जेसवानी, महेंद्र गुप्ता, सतपाल, जीतू, परमेश गर्ग, महेंद्र सेठी, पंकज और अजय भाटिया ने मार्केट की परेशानियों को सामने रखा.
तीन महीने से टूटी सड़क, कारोबार ठप
व्यापारियों का कहना है कि यहां की सड़क पिछले तीन महीने से टूटी पड़ी है. इससे न सिर्फ लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, बल्कि डिलीवरी गाड़ियां भी मार्केट में आसानी से नहीं पहुंच पातीं. जिसका प्रभाव व्यापारियों के सेल में गिरावट के रूप में सामने आ रहा है और इसका सीधा असर यहां के कारोबार पर पड़ रहा है.
टॉयलेट से फैलती गंदगी, महिलाओं का निकलना मुश्किल
वहीं, यहां की दूसरी सबसे बड़ी समस्या इलाके की दो सार्वजनिक टॉयलेट है, जो एक नाला रोड पर और दूसरा डिस्पेंसरी के पास स्थित है. लेकिन दोनों ही टॉयलेट की हालत इतनी खराब है कि, दिनभर गंदा पानी और पेशाब सड़क पर बहता रहता है. बारिश में यह गंदगी और फैल जाती है, सीवर ओवरफ्लो हो जाता है और सड़कें गटर के पानी में डूब जाती हैं. लोगों खासकर महिलाओं के लिए यहां से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है.
आवारा जानवर और अपराध का डर
वहीं, राजेश जेसवानी ने बताया, ''आवारा पशु भी मार्केट के लिए एक बड़ी परेशानी बनते जा रहे हैं. उनके कारण कई बार लोग घायल हो चुके हैं. ऊपर से आए दिन चोरी, लूट जैसी घटनाएं व्यापारियों को डर के साए में काम करने पर मजबूर कर रही हैं. ग्राहक भी असुरक्षा और गंदगी के कारण इस इलाके से दूरी बना रहे हैं.''
नेताओं का आश्वासन, जमीनी निरीक्षण
बैठक के बाद फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने मार्केट का दौरा किया. उन्होंने टूटी सड़कों, बदहाल टॉयलेट और गंदगी की जमीनी हकीकत देखी और भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को दिल्ली सरकार, नगर निगम और स्थानीय सांसद प्रवीण खंडेलवाल के सामने मजबूती से रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ''अफसर व्यापारियों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं.''