दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक कपल ने आरोप लगाया है कि सलवार सूट और पैंट टीशर्ट पहनकर जाने पर पीतमपुरा स्थित टुबाता रेस्टोरेंट में उन्हें एंट्री नहीं दी गई. पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

वीडियो में महिला द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि भारतीय परिवेश में महिला को रेस्टोरेंट में एंट्री करने से मना किया गया, क्योंकि कपल ने सूट-सलवार और पैंट टीशर्ट पहन रखी थी. पीड़ित ने दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री को टैग करते हुए वीडियो पोस्ट कर दिया. 

दिल्ली में ये बर्दाश्त नहीं- कपिल मिश्रा

इसके बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "दिल्ली में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है. ये अस्वीकार्य है. सीएम रेखा गुप्ता ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है.अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं "

रेस्टोरेंट के मालिक ने क्या कहा?

वहीं इस पूरे मामले को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल और जनरल मैनेजर अजय राणा ने सफाई में कहा, "हमारी तरफ से किसी हो कपड़ों की वजह से एंट्री से इनकार नहीं किया गया. उस दिन भीड़ होने की वजह से कपल को करना पड़ रहा था इंतजार और पहले से बुकिंग करा कर आए कस्टमर की एंट्री और उन्हें वेट करवाने से नाराजगी को लेकर मुद्दा बनाया गया."

'लगाए गए आरोप बेबुनियाद'

उन्होंने कहा कि कपल ने इंतजार करने से नाराजगी में बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि 3 अगस्त को संडे भी था और फ्रेंडशिप डे भी था जिस वजह से रेस्टोरेंट में बुकिंग थी और भीड़ काफी ज्यादा थी इसी वजह से जब वीडियो बनाने वाली महिला आई तो उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ा क्योंकि उन्होंने पहले से रिजर्वेशन नहीं कराया था.

वीडियो जांच का विषय 

अब सच्चाई उसे वीडियो में है या फिर जो रेस्टोरेंट के मालिक दलील दे रहे हैं, उसमें यह जांच का विषय है और पूरे मामले की जांच दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही है देखना होगा की जांच के बाद आखिरकार सच्चाई क्या निकाल के सामने आती है.