Delhi News: बहुप्रतीक्षित G-20 सम्मेलन में अब महीने भर से भी कम का समय बचा है. 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्पन्न होने वाले इस सम्मेलन के लिए तैयारियां पिछले वर्ष से ही चल रही हैं. हालांकि, सौंदर्यीकरण और मेंटेनेंस से जुड़ा बहुत सारा कार्य अभी भी लंबित पड़ा है, जिसके लिए या तो हाल ही में टेंडर खुले हैं, या फिर अगले कुछ-एक दिनों में उसके लिए टेंडर निकाला जाना है.


15-20 दिन में खत्म करना होगा काम


इसी के चलते आश्रम से मोदी मिल समेत कई मार्गों, नेल्सन मंडेला रोड पर वसंतकुंज पुलिस स्टेशन से बाबा गंगनाथ तक के मार्ग, एंड्रयूजगंज से एम्स तक के मार्ग और बाहरी रिंग रोड पर पंचशील एनक्लेव में फुटपाथ, नालों एवम सड़कों की मरम्मत के साथ मेंटेनेंस और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है. इन कार्यों को पूरा करने के लिए सम्बंधित कंपनियों को 90 दिन से 120 दिनों तक का समय दिया जाना है, लेकिन अब G-20 सम्मेलन में महज 20 दिन का समय शेष बचा है, जिसे देखते हुए PWD ने जो टेंडर निकाल दिए हैं उन्हें, और जो अगले एक-दो दिनों में निकाले जाने हैं उन्हें भी G-20 को देखते हुए 15-20 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य दिया है. जबकि बाकी कामों को तय समय मे पूरा करने का निर्देश दिया है.


24 से ज्यादा इंजीनियर्स की लगाई ड्यूटी


PWD ने टेंडर हांसिल करने वाली कंपनी से कहा है कि G-20 से जुड़े कामों को उससे पहले ही पूरा कर लें. इसके लिए PWD ने दो दर्जन वरिष्ठ जबकि ढाई दर्जन जूनियर इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई है. वहीं, G-20 के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के तमाम फाइव स्टार होटल में भी इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सरकार ने G-20 सम्मेलन के लिए विदेशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधि के अलावा IMF जैसी ससंस्थाओं के प्रतिनिधि के लिए इन फाइव स्टार होटलों में बुकिंग की है. जिसके बाद इन फाइव स्टार होटलों को भी G-20 के कलेवर में रंगने की तैयारी चल रही है. वहीं सिक्योरिटी के लिए अस्थायी तौर पर इन होटलों में नियुक्तियां की जा रही हैं, तो वहीं किचन, रूम सर्विस आदि के लिए भी लोगों को अस्थायी तौर पर काम पर रखा जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के डिशेज वाले नए मेन्यू भी तैयार किये जा रहे हैं. जिनमें मिलेट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है.


होटल में किए जा रहे कई अहम बदलाव


G-20 के मद्देनजर की जा रही तैयारियों के बारे में एबीपी लाईव से बात करते हुए दिल्ली के फाइव स्टार होटल ताज के सत्यजीत कृष्णन ने बताया कि, होटल में एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी इंस्टॉल करवाई गयी है. G-20 सम्मेलन को देखते हुए खास थीम आधारित कमरों और लॉन तैयार करवा रहे हैं. वहीं होटलों की सुरक्षा और कड़ी की गई है. जरूरी सामान के स्टॉक किए जा रहे हैं. वहीं, द क्लैरिज होटल के सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट पैट्रिक जॉन ने बताया कि उनका होटल हेरिटेज प्रॉपर्टी है. G-20 सम्मेलन के लिए इसे इसे रेनोवेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर राष्ट्र प्रमुख अपनी कारों में ही सफर करते हैं, लेकिन उनके होटल में रह रहे किसी डेलिगेट्स को अगर जरूरत पड़ी तो होटल प्रशासन ने अपने स्तर पर कार उपलब्ध करावने की भी तैयारी कर रखी है.