2000 Rupees Note: मोदी सरकार ने साल 2016 में कालेधन को बाहर निकालने और भ्रष्टाचार पर प्रहार करने के लिए नोटबन्दी की थी. सरकार के इस फैसले ने उस वक्त चल रहे हजार और 500 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर उसे बेकार घोषित कर दिया था.


हालांकि, सरकार ने उन नोटों को बैंक के माध्यम से बदलने के लिए समय दिया था, लेकिन उस दौरान लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था और अपने ही पैसों को बैंक से निकालने के लिए लोगों को काफी पापड़ बेलना पड़ा था, क्योंकि लोगों की जरूरत के अनुसार नोटों की छपाई नहीं हो सकी थी.


सरकार ने हजार और 500 के पुराने नोटों को बंद कर 500 के नए नोटों के साथ दो हजार के नोटों का चलन शुरू किया था, लेकिन इस वर्ष 19 मई को दो हजार रुपये के नोटों को भी सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया. जिसे बैंक द्वारा बदलने के लिए 30 सितम्बर तक का वक्त सरकार ने दिया था, लेकिन अब रिजर्व बैंक ने 2000 हजार के नोटों को जमा करने या बदलवाने की तारीख बढ़ा दी है.


अब सात अक्टूबर तक 2000 हजार के नोट जमा किए या बदलवाए जा सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी दो हजार रुपये के नोट हैं तो उन्हें बैंक में जा कर बदलवा लें नहीं तो सात अक्टूबर के बाद वो बेकार हो जाएंगे. पहले रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर यानी आज तक का समय दिया था.


बिना किसी परेशानी के लोगों ने बदले नोट
वहीं एक प्रतिष्ठित बैंक के अधिकारी के मुताबिक, इस बार नोटबंदी जैसे हालात नहीं दिखाई दिए हैं. बैंकों में बहुत आसानी से नोट बदले जा रहे हैं. इसके लिए 23 मई से ही शाखाओं पर 600 अतिरिक्त कर्मचारी रखे गए थे. मई के महीने में बैंकों में करीब 12 से 15 करोड़ लोग एक दिन में पहुंचे थे. वहीं इस सितंबर महीने की अगर बात करें तो ये आंकड़ा बढ़कर एक दिन औसतन 18 से 20 करोड़ तक पहुंच गया.


Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, अरविंदर सिंह लवली बोले- कई और नेता आना चाहते हैं हमारे साथ