Hindu New Year Celebration: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नवरात्र, हिंदू नववर्ष, उगाड़ी, चेती-चांद और गुड़ी पड़वा की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. केजरीवाल ने कहा कि देशवासी नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ें.

केजरीवाल ने X पर लिखा, ''शक्ति, भक्ति और समृद्धि से परिपूर्ण चैत्र नवरात्रि की आप सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. मां दुर्गा की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे. जय माता दी.''

नूतन वर्ष लोगों के जीवन में लाए खुशी- केजरीवाल

हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए केजरीवाल ने लिखा, "सभी देशवासियों को हिंदू नववर्ष विक्रम सम्वत् की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह नूतन वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ें.''

पूर्व सीएम ने दिया खुशियों का संदेश

गुड़ी-पड़वा के अवसर पर उन्होंने संदेश लिखा, "सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगाड़ी, चेती-चांद एवं गुड़ी-पड़वा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. ये नववर्ष आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए.'' नवरात्र जहां हिंदुओं का त्योहार है तो चेती-चांद देश के सिंधी समुदाय द्वारा मनाया जाता है वहीं उगाड़ी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्य में मनाया जाने वाला त्योहार है. गुड़ी पड़वा मुख्य रूप से मराठी और कोंकणी परिवारों में मनाया जाता है.

विधानसभा में हिंदू नववर्ष का कार्यक्रम

दिल्ली विधानसभा में पहली बार हिंदू नववर्ष का आयोजन किया जाएगा. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने तैयारियों का खुद जायजा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा उनकी कैबिनेट के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. नववर्ष के आयोजन पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.

बताया जा रहा है कि हिंदू नववर्ष पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इस अवसर पर कैलाश खेर अपने बैंड के साथ परफॉर्म करेंगे. वहीं, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन भारतीय आस्थाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है.