Delhi Road Rage Incident Updates: दिल्ली के नांगलोई थाना के पास बुधवार तड़के रोडरेज मामले में एक युवक की हत्या के आरोप में जहां दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हा​थ लगी है, वहीं मृतक के भाई ने बड़ा खुलासा कर नांगलोई थाना पुलिस की करतूत को सबके सामने लाकर रख दिया है. दिल्ली रोडरेज मामले में मृतक के भाई विशाल ने दावा किया है कि अगर थाना पुलिस गुहार लगाने के बाद मौके पर सहायता करती तो हमलावर मेरी भाई साहिल मलिक की चाकुओं से हमला बोल हत्या नहीं कर पाते.


अब इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि मृतक साहिल मलिक का भाई विशाल मलिक अपनी मोटरसाइकिल से अपने काम से जा रहा था. रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर एक आरटीवी से होने के बाद आरटीवी पर सवार कुछ युवकों ने विशाल मलिक की मोटरसाइकिल पर हमला बोल दिया. विशाल अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर नांगलोई थाने की ओर भागा. विशाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि,  'जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल पर हमलावरों ने हमला बोला, उसने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को इस बारे में बताया. साथ ही नांगलोई पुलिस स्टेशन जो कि महज 100 मीटर की दूरी पर था, वहां भाग कर पहुंच गया. विशाल ने नांगलोई थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सहायता की मांग की, लेकिन उन लोगों ने कोई मदद नहीं की. उस समय पुलिसकर्मी थाने के अंदर अंगूर खा रहे थे'. 


बकौल विशाल मलिक, नांगलोई थाना पुलिस की उदासीन रवैये को देखते हुए मैंने अपने भाई साहिल को फोन कर दिया. सूचना पाकर अपने आफिस से लौट रहा मृतक साहिल मलिक नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद सीधे थाना पर ही आ गया. थाने में दोनों भाई यानी विशाल मलिक और साहिल मलिक ने पुलिस वाले से गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने कहा कि,  'जाकर अपनी मोटरसाइकिल खुद लेकर आओ. पुलिस वालो ने ये भी कहा कि उसकी वीडियो भी बना लेना. हम वहां नहीं जाएंगे'. पुलिस वालों के कहने पर साहिल मलिक मोटरसाइकिल लेने उसी जगह जाता है, जहां उस पर आरटीवी सवारों ने हमला किया था. अबकी बार वहां कुछ लोग पहले से ही घात लगाए बैठे थे. साहिल जब मोटरसाइकिल लेने के लिए गया तो वहां उस पर बस चालक ने चाकू से हमला कर दिया. साहिल खुद को बचाने के लिए अपने घर की तरफ भागता है. बता दें कि जिस रास्ते से घायल साहिल भागता है, वहां खून के निशान अब भी पड़े हुए हैं. 


सीसीटीवी फुटेज में खून से लथपथ दिखाई दिया साहिल


एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए पूरा घटनाक्रम का सामने आया है, जिसमें साहिल खून से लथपथ दिखाई दे रहा है. वह जमीन पर पड़ा हुआ है और उसका दोस्त अमानुल हक उसको उठा रहा है. घटना के वक्त वहां मौजूद अमान उल हक ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया पहले साहिल को कुछ लोगों ने घेर कर चाकू मारा. उसके बाद, मैं उसको उठाकर ले गया. वह खून से लथपथ था. मैंने बहुत लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. कुछ देर बाद एक लड़का आया, जिसकी स्कूटी पर उठाकर हम उसे अस्पताल ले गए. अमान उल हक ने भी पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर पुलिसकर्मी समय रहते हमारी बात सुन लेते और अकेले बाइक लेने के लिए साहिल को ना भेजते तो यह घटना ना होती.


बता दें कि बुधवार की सुबह दिल्ली के नांगलोई में रोडरेज की घटना सामने आई थी. इस मामले में बस चालक ने 25 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस पूरे घटनाक्रम को नांगलोई थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया. पूरी घटना की शुरुआत एक मोटरसाइकिल सवार और आरटीवी चालक से टक्कर के बाद बहस से हुई थी. 


यह भी पढ़ें:  Nikki Yadav Murder Case: श्रद्वा जैसा खौफनाक हत्याकांड! प्रेमी ने डेटा केबल से गला घोंटा, कत्ल वाले दिन ही की दूसरी शादी