Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार और नशे का कहर देखने को मिला है, जिसमें ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) इलाके में तीन महिला समेत कुल चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. हैरानी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे जांच अभियान के बावजूद न तो इस तरह के हादसे रुक रहे हैं और न ही लोग-बाग ही अपनी जिम्मेदारियों को समझ रहे हैं.


यही वजह है कि एक बार फिर से दिल्ली की सड़क पर रफ्तार और नशे का कॉकटेल लोगों के जीवन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. हादसे के बाद, लोगों ने नशे में धुत कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं जिनमें से अब तक तीन की पहचान हो पाई है, जबकि एक महिला की पहचान का अब तक पता नहीं चल पाया है.


ड्राइवर के नशे की हालत में होने का चला पता


डीसीपी चंदन चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की पीसीआर कॉल से जीके थाने की पुलिस को अर्चना रेड लाइट बस स्टॉप के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही थाना के एसएचओ टीम के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त i10 गाड़ी को मौके पर खड़ा पाया. वहीं उसके ड्राइवर को लोगों ने पकड़ रखा था, जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया.


आरोपी ड्राइवर की पहचान विनय के रूप में हुई, वह नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है. जांच में आरोपी ड्राइवर के नशे में होने का चला, एल्कोहल मीटर से टेस्ट में 280 ML एल्कोहल पाया गया. पूछताछ में पता चला कि वह मूलचंद की तरफ से आ रहा था और चिराग दिल्ली जा रहा था.


सड़क पार कर रहे लोगों को मारी टक्कर


आरोपी ड्राइवर नशे की हालत में होने के कारण खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था. जब वह अर्चना रेड लाइट पर क्रॉस कर रहा था तो जो सड़क पार कर रहे लोगों को उसको गाड़ी से टक्कर मार दी. जिसमें चार लोग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए. सभी घायलों को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


इस मामले में घायलों की पहचान, हरीश (54), सीमा (46) और रेखा (46) के रुप में हुई है, जबकि एक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.  ये दिल्ली के संजय कैंप, दक्षिणपुरी, संगम विहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस घायलों के बयान देने के लिए फिट पाये जाने पर उनका बयान दर्ज करेगी. वहीं आरोपी ड्राइवर को भी एम्स ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.


ये भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में 32 फीसदी परिवार पटाखे फोड़ने का बना रहे प्लान, सर्वे में बड़ा खुलासा