Delhi Republic Day 2023: राजधानी दिल्ली (Delhi) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police), कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के आसपास की इमारतों में एंटी-साबोटाज चेक्स (Anti Sabotage Checks) कर रही है. गृह मंत्रालय की तरफ से गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन दिशा निर्देशों के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ के आसपास की 72 इमारतें सील की जाएंगी. 


गृह मंत्रालय ने बताया कि 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी, जिसके लिए कर्तव्य पथ के आस पास की इमारतों को 22 जनवरी शाम 6 बजकर 30 मिनट से लेकर 23 जनवरी दोपहर 1 बजे तक बंद कर दिया जाएगा. वहीं 26 जनवरी के दिन परेड के लिए इन सभी इमारतों को 25 जनवरी दोपहर 1 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1 बजे तक सील किया जाएगा.


इन सरकारी को किया जाएगा एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते वायु भवन, कश्मीर हाउस, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, विदेश मंत्रालय, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन समेत 72 इमारतों को एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील किया जाएगा.


29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए 32 इमारतों होंगी सील
26 जनवरी के दिन एट होम फंक्शन के लिए 20 इमारतों को शाम 7 बजकर 30 मिनट तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए 32 इमारतों को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील कर दिया जाएगा. इनमें रेड क्रॉस बिल्डिंग, एनडीएमसी टावर, रक्षा भवन, नेशनल स्टेडियम, कोस्ट गार्ड मुख्यालय और नेशनल आर्काइव्स शामिल हैं.


गृह मंत्रालय ने कहा कि 28 जनवरी को 32 इमारतों की फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन दिल्ली की 8 इमारतों को शाम 4 बजे से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक बंद रखा जाएगा. इनमें सेना भवन, वायु भवन, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और रेल भवन शामिल हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि 17 जनवरी से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान विजय चौक, कर्तव्य पथ, जनपथ और मान सिंह रोड यातायात के लिए बंद रहेंगे. यह प्रतिबंध केवल रिहर्सल की अवधि के दौरान लागू रहेंगे.


नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में इस डेट में रहेगा पार्किंग पर प्रतिबंध
वहीं बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी की रिहर्सल के चलते 27, 28 जनवरी के दिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के बाद नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के बाहर गाड़ियों की पार्किंग की इजाजत नहीं होगी. 29 जनवरी के दिन भी यहां पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi Assembly Winter Session: दिल्ली विधानसभा में यमुना का जल लेकर सदन पहुंचे बीजेपी विधायक, तीसरे दिन भी हंगामे के आसार