आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले के पास हुए धमाके पर पहली प्रतिक्रिया दी है. ब्लास्ट को दुखद बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत दुखद है.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है. बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है.

Delhi Blast: दिल्ली में लालकिले के पास धमाके की आंखों देखी, चश्मदीद ने कहा- ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे

Continues below advertisement

केंद्र सरकार से मांग करते हुए आप संयोजक ने लिखा कि पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

15 लोगों को ले जाया गया अस्पताल

उधर, घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की. एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुँच गईं. दिल्ली की घटना के संबंध में गृह मंत्री आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति पर अपडेट लिया.

इन सबके बीच लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पंद्रह लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया है. उनमें से आठ की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से घायल हैं. एक की हालत स्थिर है.

उधर दिल्ली पुलिस सूत्रों ने कहा कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोट कई लोगों को ले जा रहे एक वाहन के पिछले हिस्से में हुआ था. घटनास्थल पर कोई गड्ढा नहीं मिला है और पीड़ितों पर छर्रे या जलने के कोई निशान नहीं हैं. स्पेशल सेल और फोरेंसिक विशेषज्ञ कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाने के लिए वाहन के मलबे की जांच कर रहे हैं.