Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली की रामलीला को इस साल पूरे उत्साह और भव्यता से मनाने की तैयारी है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते यह दो साल तक प्रभावित रही थी. लालकिला परिसर में होने वाली लवकुश लीला कमेटी की रामलीला इस वर्ष भी फिल्म व टेलीविजन जगत के कलाकारों से सजी रहेगी. इस बार रावण का वध सुपरहिट फिल्म बाहुबली के प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास के तीरों से होगा. माना जा रहा है कि रामलीला में पहली बार साउथ सिनेमा की धमक, इंटरनेट मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कारों और साउथ की फिल्मों को पसंद करने के ट्रेंड के बीच दर्शकों के लिए यादगार रहेंगी.


टीवी कलाकार निभाएंगे किरदार


बता दें कि यह लीला टीवी व फिल्मी कलाकारों की ओर से मंचन के लिए पहले ही मशहूर है. इस बार यहां टीवी सीरियल राम में राम का किरदार निभा चुके अभिनेता राघव तिवारी, इसी सीरियल में सीता बनीं देवलीना चटर्जी सीता व जय हनुमान सीरियल में हनुमान बने निर्भय वधवा हनुमान की भूमिका में होंगे. इसी तरह टीवी कलाकार अरुण मंडोला लक्ष्मण, अखिलेंद्र मिश्र रावण व अभिनेत्री अमृता नांगिया मंदोदरी का किरदार निभाएंगी. भोजपुरी गायक व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी- केवट और अभिनेता असरानी- नारद की भूमिका में होंगे.


Delhi News: कुतुब मीनार पर आज सुनवाई करेगी दिल्ली की साकेत कोर्ट, इस शख्स ने मांगा है विश्व धरोहर स्थल का मालिकाना


सबसे ऊंचा होगा रामलीला मंच


इस रामलीला के लिए तैयार हो रहे इस मंच की ऊंचाई भी खास होगी. अयोध्या में बन रहे भव्य राम के मंदिर की प्रतिकृति में तैयार हो रही इस रामलीला के मंच के संबंध में दावा किया जा रहा है कि यह सबसे ऊंचा रामलीला का मंच होगा. इसकी ऊंचाई 100 फीट होगी. पहली बार तीन मंजिला मंच तैयार होगा. हर मंच पर कलाकार किरदार निभाएंगे. उसके ऊपर 70 फीट की राम मंदिर की प्रतिकृति होगी. लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि दशहरे के दिन मशहूर अभिनेता प्रभास मंच पर आएंगे और सांकेतिक रूप से तीर चलाकर रावण का दहन करेंगे.


Greater Noida: डेयरी सेक्टर में PM मोदी ने महिलाओं को बताया असली कर्णधार, जमकर तारीफ की