राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और आसपास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में भारी जाम लग गया. मौसम विभाग (IMD) ने करीब चार बजे बताया कि दिल्ली के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में हो रही मध्यम बारिश अब उत्तरी हिस्सों तक भी बढ़ने की संभावना है. अगले 2 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. मौसम विभाग ने कहा, ''प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. जैसे घर के अंदर रहें, पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे शरण न लें, सड़क/ट्रैफिक की स्थिति चेक करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.''

भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लग गया. एक यूजर ने शाम के करीब छह बजे लिखा कि कालिंदी कुंज ब्रिज पर ट्रैफिक जाम है. भारी बारिश के कारण स्थिति बहुत खराब है. कालिंदी कुंज और मदनपुर रोड पर भारी ट्रैफिक जाम है.

वहीं एक अन्य ने बताया कि NH-48 पर घंटों से ट्रैफिक जाम है. आईएफएफसीओ चौक से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर होते हुए धौला कुआं तक जाम लगा हुआ है. NH-8 शंकर चौक से शंकर विहार तक पूरी तरह जाम है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, एक घंटे से प्रेस इन्क्लेव के पास जाम लगा है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेने की बात कही. 

एक अन्य यूजर ने गूगल मैप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एनएच 8 पर महिपालपुर से धौलाकुंआ की तरफ भारी जाम लगा है. एक लिबासपुर अंडर पास पिछले आधे घंटे से जाम पड़ा हुआ है कोई ट्रैफिक कर्मी मौके पर नहीं है

करीब साढ़े तीन बजे शिकायत मिली कि एसएसएन मार्ग 100 फीट रोड, छतरपुर से तिवोली की ओर भारी जाम है.  कुतुब मीनार रोड भी पूरी तरह जाम दिखा. 

महरौली-गुरुग्राम रोड पर अहिंसा स्थल से कुतुब मीनार मेट्रो रोड तक पूरी तरह जाम है. उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर भी भारी जाम देखने को मिला.