दिल्ली में कई दिनों के बाद हुई भारी बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बुधवार (9 जुलाई) की बारिश लंबे समय तक हुई जिससे नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, लाजपत नगर, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ और शादीपुर जैसे इलाकों में पानी भर गया, इस वजह से आवाजाही बाधित रही.
नजफगढ़ में 60 मिमी, आया नगर में 50.5 मिमी और प्रगति मैदान में 37 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. वहीं, सफदरजंग वेधशाला में केवल 1.4 मिमी वर्षा हुई. बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग (PWD) के कंट्रोल रूम को 29 शिकायतें मिलीं, जिनमें झिलमिल अंडरपास, लोनी गोल चक्कर और यमुना विहार शामिल हैं.
ऑरेंज अलर्ट को बढ़ाकर IMD ने 'रेड अलर्ट' किया जारी
मौसम विभाग ने दोपहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 'रेड अलर्ट' कर दिया गया. पीटीआई के अनुसार, विभाग ने तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है और लोगों को खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे और जल निकायों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है.
चार इंजन की सरकार, चारों खटारा निकले- AAP
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में जलजमाव के कारण राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज रही. आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वीडियो साझा करते हुए बीजेपी पर तंज कसा, “चार इंजन की सरकार, चारों खटारा निकले.” उन्होंने कहा कि पटपड़गंज से लेकर लुटियंस दिल्ली तक सड़कों पर जलभराव की स्थिति भयावह है.
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी बीजेपी सरकार और सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा, “शालीमार बाग की विधायक ने अपने क्षेत्र को स्विमिंग पूल बना दिया.” इस मुद्दे पर दिल्ली में सियासत भी उतनी ही तेज हो गई है जितनी बारिश की धारें.