Delhi Railway News: भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार नए- नए प्रयास कर रही है. इसके लिए जहां रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है,  तो वहीं ट्रेन के कोचों को भी नए सिरे से सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. ऐसे में रेलवे अपने इस प्रयास को विस्तारित करते हुए अब कोच रेस्टॉरेंट खोलने जा रही है. इसमें बैठकर लोग विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुराने कोच में रेस्टॉरेंट बनाने की योजना बना रही है. शुरुआत में आनंद विहार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और चाणक्यपुरी रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टॉरेंट की शुरुआत की जाएगी. जहां लोग जल्दी ही ट्रेन के कोच में मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. रेलवे की ओर से कोच रेस्टोरेंट के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार 3 महीने के अंदर ही आनंद विहार, दिल्ली, पुरानी दिल्ली और चाणक्यपुरी पर लोगों को कोच रेस्टॉरेंट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. हर कोच में लगभग 90 यात्री एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे. इन रेस्टोरेंट्स में वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना परोसा जाएगा.

24 घंटे खुला रहेगा रेस्टॉरेंटबता दें कि, दिल्ली डिविजन में पहली बार कोच रेस्टोरेंट खोला जा रहा है. इसके बाद अन्य स्टेशनों पर भी ऐसे रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अजमेरी गेट की तरफ ट्रेन के पुराने कोच को रेस्टोरेंट में बदला जाएगा. रेस्टोरेंट का इंटीरियर डिजाइन ट्रेन की तरह ही होगा.  इसके साथ ही कोच के आसपास की जगह ओपन रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा. यह रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा और इसमें कई राज्यों के लजीज व्यंजन मिलेंगे. वहीं इस समय इस तरह के रेल कोच रेस्तरां मुंबई, भोपाल, इंदौर और जबलपुर के रेलवे स्टेशनों पर चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन को नहीं मिली जमानत तो AAP पर बीजेपी- कांग्रेस हुई हमलावर, CM केजरीवाल पर लगाया ये आरोप