Chandigarh Mayor Election Result 2024: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में बीजेपी (BJP) को जीत मिली है और आप-कांग्रेस के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के मनोज कुमार सोनकर को 16 वोट मिले हैं. वहीं आप के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को मात्र 12 वोट मिले. जबकि 8 वोटों को रद्द कर दिया गया. वोटों को रद्द किए जाने पर आप-कांग्रेस उम्मीदवारों ने जोरदार हंगामा किया है और बीजेपी पर धांधली कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. 


प्रियंका गांधी अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में लोकतंत्र को जिस तरह से कुचला गया है, वह पूरे देश के सामने है. सत्ता के लिए नियम, कानून, लोकतंत्र, इसकी मर्यादा और संविधान को ताक पर रख दिया. देश की जनता देख रही है कि एक नगर तक की व्यवस्था में भी विपक्ष और जनता की आवाज को खुलेआम दबाया जा रहा है. अगर स्थानीय निकायों में वे इस हद तक जा सकते हैं तो राज्य और केंद्रीय चुनावों में जानता भरोसा कैसे करे? जनता में भारी पैमाने पर संदेह व्याप्त हो रहा है.'






केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
वहीं आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन पर चुनावी प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 'अगर यह लोग मेयर चुनाव में इस स्तर तक गिर सकते हैं, तो वह राष्ट्रीय चुनावों में किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह बहुत चिंताजनक है.'


AAP-कांग्रेस पहुंची हाई कोर्ट
दरअसल मंगलवार (30 जनवरी) को हुए चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हरा दिया है. इसके बाद गठबंधन ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गठबंधन के नेताओं का कहना है कि 'इंडिया' गठबंधन के 20 में से 8 वोटों को अवैध करार देते हुए बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर को विजयी घोषित कर दिया गया.



Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत, AAP-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका, किसे मिले कितने वोट?