Chandigarh Mayor Election Result 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर ने जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनाव से पहले आया यह रिजल्ट इंडिया गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है. मनोज कुमार को 16 वोट मिले. वहीं आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने 12 वोट हासिल किए. वहीं 8 वोट कैंसिल कर दिया गया.


आप ने लगाए धांधली के आरोप


AAP ने रिजल्ट को लेकर बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए हैं. आप के पार्षद कमलप्रीत ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि वोटों को कैंसिल किया गया है. ये धोखा है. आठ वोट कैंसिल किए गए हैं. क्यों वोट कैंसिल किए गए, ये नहीं बताया गया.


वहीं एक अन्य पार्षद ने एबीपी न्यूज से कहा कि बड़ी धांधली हुई है. ऐसे होगा तो हर जगह बीजेपी ही जीतेगी. 8 वोट कैंसिल कर दिया गया. ये काला दिन है.


कांग्रेस-आप का समझौता


शुरुआत में मेयर पद के लिए वोटिंग हुई और अब वोटों की गिनती के बाद सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. मेयर चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने गठबंधन किया था. समझौते के तहत AAP ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किया, जबकि कांग्रेस ने डिप्टी मेयर और सीनियर मेयर पदों के लिए अपने उम्मीवार चुनावी मैदान में उतारे.


चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 18 जनवरी को वोटिंग होने वाली थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे छह फरवरी तक के लिए टाल दिया था. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. चुनाव टालने के प्रशासन के आदेश पर कांग्रेस और AAP के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया था. हाई कोर्ट ने कड़ी सुरक्षा के बीच 30 जनवरी को वोटिंग कराने के निर्देश दिए. 


Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहारी अंदाज में दिखे राहुल गांधी, पूर्णिया में किसानों से की बात, जानें क्या कुछ कहा