Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में आगामी निकाय चुनावों के मद्देजनर बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा. केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि “दिल्ली देश की राजधानी है. न केवल राजधानी के निवासी बल्कि पूरे भारत के लोग चाहते हैं कि शहर सुंदर बने. जबकि हमने पिछले कुछ वर्षों में अन्य पहलुओं के साथ शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए कड़ी मेहनत की है, कचरा डंपिंग का मुद्दा अभी भी एक चिंता का विषय है.” गाजीपुर, भलस्वा और ओखला कचरा डंप का जिक्र करते हुए कहा कि "यह हमें शर्मिंदा करता है. तीन कचरा पहाड़ों ने विशेष रूप से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए जीवन कठिन बना दिया है.”

बीजेपी पर इस तरह साधा निशाना

उन्होंने दिल्ली नगर निकाय पर शासन करने वाली बीजेप पर परोक्ष रूप से चुटकी लेते हुए कहा "अब वे (भाजपा) 16 नए कचरा डंप बनाने की योजना बना रहे हैं." परिसीमन की कवायद पूरी होने के साथ ही शहर निकाय चुनावों की तैयारी कर रहा है. केजरीवाल ने कहा कि “इससे स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. यह सिर्फ और बदबू को जन्म देगा. यह दावा करते हुए कि 'आप' "झीलों का शहर" बनाने की दिशा में काम कर रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा कचरे के पहाड़ उठाने की दिशा में काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने आगे रेखांकित किया कि उन्होंने अपनी पिछली बैठक के दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ इस मुद्दे को उठाया था.

Delhi News: दिल्ली की हवा को लेकर पहले ही सतर्क हुआ केंद्रीय आयोग, जनरेटर सेटों को लेकर किया ये बड़ा एलान

लोगों से मांगा समर्थन

केजरीवाल ने अपने एक प्रमुख नागरिक चुनावी वादे को रेखांकित करते हुए कहा कि "अगर इरादा सही दिशा में है, तो इस मुद्दे को पूरा करना इतना मुश्किल नहीं होना चाहिए. हमने वह किया है जो सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के साथ पहले नहीं किया गया था. अगर दिल्ली हमें एक मौका देती है, तो हम अन्य नागरिक मुद्दों के साथ भी ऐसा करेंगे."

Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा