Atishi On Delhi School Fee Hike: दिल्ली में कई दिनों से निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर सियासी बवाल जारी है. इस बीच नेता विपक्ष आतिशी ने एक्स पर दिल्ली की मुख्यमंत्री को निजी स्कूलों की मनमर्जी पर रोक लगाने की चुनौती दी है. आतिशी ने दिल्ली की सीएम को चैलेंज करते हुए कहा है कि आप तत्काल प्रभाव ने सभी निजी स्कूलों की बढ़ी हुई फीस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का ऑर्डर जारी क्यों नहीं करती? 

Continues below advertisement

आतिशी ने एक्स पर कहा, "जब तक प्राइवेट स्कूलों के खातों का ऑडिट नहीं होता, तब तक बढ़ी हुई फीस लेने की आजादी पर रोक लगाइए. अगर सीएम रेखा गुप्ता की प्राइवेट स्कूलों के साथ सांठगांठ है तो यह ऑर्डर नहीं निकलेगा. अगर सांठगांठ नहीं है, तो जारी करें आदेश."

AAP का दावा- फीस में 60 से 80 फीसद की बढ़ोत्तरी 

Continues below advertisement

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाई जा रही हैं. कई स्कूलों ने तो 60 से 80 फीसद तक फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है. निजी स्कूल बढ़ी फीस को जल्द से जल्द जमा करने के लिए बच्चों के माता-पिता पर दबाव डाल रहे हैं. जो पैरेंट्स फीस जमा करने में असमर्थ हैं, उनके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है. 

'प्राइवेट स्कूल वालों से मिले हैं बीजेपी वाले'

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बच्चों के पैरेंट्स सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मुताबिक बीजेपी का कोई भी मंत्री या विधायक उनकी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा है. बीजेपी सरकार की मिलीभगत की वजह से ही निजी स्कूल यह मनमानी कर रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कई अभिभावकों और छात्रों से मिलीं. इसके बाद मुख्यमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अफसरों से निजी स्कूलों की अथॉरिटी को बुलाने के लिए कहती हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने अभिभावकों को भरोसा दिया है कि जो कंप्लेंट्स मिल रही हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी.