Delhi News: दिल्ली कारागार विभाग ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 243 कैदियों को सरकार की विशेष छूट देने की घोषणा की है. विभाग ने 74वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया, इस मौके पर  महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर जेल मुख्यालय के लॉन में दिल्ली जेल, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त परेड का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर संजय बेनिवाल ने कहा कि जेल में अच्छे आचरण के आधार पर सरकार ने कैदियों के लिए दोषसिद्धि में विशेष छूट देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जेल में सजा की अवधि के आधार पर महिला कैदियों के लिए और  65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष कैदियों के लिए छूट 20 से 90 दिनों तक भिन्न होती है, जबकि अन्य कैदियों के लिए यह 15 से 60 दिनों तक भिन्न होती है.


24 कैदियों को मिली रिहाई


उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर सरकार ने 243 पात्र कैदियों को विशेष छूट दी है. इसके अलावा, आजीवन कारावास की सजा काट रहे 24 कैदियों को सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की सिफारिश पर रिहा किया जा रहा है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर तीन कैदियों को गैर सरकारी संगठनों की वित्तीय सहायता से रिहा किया जा रहा है जबकि 6  कैदियों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरकारी छूट पर रिहा किया जा रहा है.


' कोरोना के बाद जेल में फिर से शुरू हुआ मुलाकातों का दौर'


जेल महानिदेशक ने यह भी बताया कि कोरोना के केसों में कमी आने के बाद जेलों में व्यक्तिगत मुलाकातों को फिर से  शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर रोज  2 हजार से ज्यादा कैदियों से उनके परिवार मिलने आ रहे हैं, जबकि प्रतिदिन 300 से अधिक कैदी ई-मुलाकात का लाभ ले रहे हैं. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के तहत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा कैदियों के लिए एक कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे लगभग 1,020 कैदी लाभान्वित होंगे. 


'अच्छे कामों के लिए दिल्ली की जेलों को मिली ट्रॉफी'


उन्होंने कहा कि दिल्ली की जेलों में कैदियों के लिए जा रहे अच्छे कामों के लिए और इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) के कार्यान्वयन के लिए एनसीआरबी से  एक ट्रॉफी भी मिली है. 


यह भी पढ़ें: Gurugram: तीन हजार रुपये के उधार के चलते दलित युवक को बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार