Delhi Temple Mahashivratri 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे देश में कल यानि 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) मनाई जायेगी. इस पर्व को शिवभक्त श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस मौके पर भक्त पूरे विधि-विधान से देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना और व्रत करते हैं. महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर दिल्ली के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस मौके पर यहां शिव मंदिरों में भगवान शिव (Lord Shiva) की अलग-अलग तरह से विशेष पूजा की जाती है, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है. 

महाशिवरात्रि पर छतरपुर मंदिर में भक्त कर सकेंगे भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप के दर्शनछतरपुर मंदिर ट्रस्ट ने महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि, "एक मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति को सोने का मुकुट और सोने का छत्र श्रृंगार के तौर पर पहनाये जायेंगे." उन्होंने आगे कहा कि, "मंदिर परिसर में चार अलग-अलग पहर में पूजा-अर्चना की जायेगी, जहां भक्त भगवान भोलेनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप का दर्शन भी कर सकेंगे.

प्रीत विहार स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक, कोरोना से बचाव के विशेष इंतेजाम प्रीत विहार स्थित शिव मंदिर (गुफा वाला) के प्रधान सुरेंद्र दीवान ने महाशिरात्रि पर तैयारियों के संबंध में बताया कि, "जिसके कारण मंदिर का कुछ हिस्सा सजाया जा चुका है, जबकि मंदिर की पुरानी गुफा का नवीनीकरण किया गया है." उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए, श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनेटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा. इस मौके पर भक्त द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर सकेंगे."

 

Delhi Corona News: दिल्ली में आज से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे बाजार, जानें- किन पाबंदियों से मिलेगी राहत

 

इस बार श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेशचांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में भी महाशिरात्रि पर तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के प्रबंधक तेज प्रकाश शर्मा इस संबंध में बताया कि, "मंदिर परिसर को फूलों का बंगला, सूखे मेवे, मोर पंखी और मोतियों से सजाया जा रहा है, जबकि बाहरी हिस्सा रंग-बिरंगी लाइट से जगमग होगा." उन्होंने आगे बताया कि, "दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं दिया जायेगा." मंदिर के प्रबंधक ने जलाभिषेक के संबंध में बताया कि, "श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेंडिग लगाई जा रही है, मशीन की मदद से श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकेंगे."

मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक, "श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक से लेकर रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण को सार्थक ढंग से रोकने के लिए, इस बार मंदिर के परिसरों में सैनेटाइज करने से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को पैकेट बंद प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi News: अब और आसानी से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, दिल्ली पुलिस ने संपर्क रहित शिकायत दर्ज कराने के लिए लगाए ई-कियोस्क