Delhi Power Cut News: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाया और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि बीजेपी को न तो सरकार चलाने की योग्यता है और न ही जनता के हित में काम करने की नियत.
आतिशी ने कहा, "10 साल पहले तक दिल्ली लंबे-लंबे पावर कट्स के लिए जानी जाती थी. उस दौर में हर घर में हाथ का पंखा और इनवर्टर आम बात थी. दिल्ली में पैदा हुए लोग इसे अच्छे से जानते हैं. लेकिन फरवरी 2013 में जब से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, दिल्ली का बिजली परिदृश्य बदल गया. दिल्ली देश का इकलौता राज्य बन गया, जहां 24 घंटे बिजली मिलने लगी.''
'केंद्र सरकार के आंकड़े भी करते हैं तारीफ'उन्होंने केंद्र सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, "केंद्र सरकार की ऑपरेशन रिलायबिलिटी रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियां देश में पहले नंबर पर हैं. दिल्ली वालों को आंकड़ों की जरूरत नहीं, उन्हें खुद पता है कि अब हर साल नए इनवर्टर नहीं खरीदने पड़ते. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार दिल्ली में आई है, लंबे पावर कट्स फिर से शुरू हो गए हैं.''
'1 महीने में बिगड़े हालात'पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने तंज कसते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर हर दिन पावर कट्स की शिकायतें आ रही हैं. दिल्ली सरकार का डेटा बताता है कि 1 मार्च से कई इलाकों में लगातार बिजली कटौती हो रही है. 10 साल तक दिल्ली में 24 घंटे बिजली रही, लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही एक महीने में हालात बिगड़ गए. इसका मतलब साफ है- बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आती."
बीजेपी की नियत और योग्यता पर सवालउन्होंने आगे कहा, "सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं- या तो आप जनता के लिए काम करते हैं या पैसे बनाने में लग जाते हैं. जब मंत्री दिनभर अफसरों से पैसे बनाने के तरीके जुटाने में लगे हों, तो बिजली व्यवस्था कैसे सुचारु रहेगी ? जैसी सरकार की नियत और योग्यता होती है, वैसी ही गवर्नेंस मिलती है. AAP की नियत थी कि दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिले, और हमने 10 साल तक यह करके दिखाया. लेकिन बीजेपी की नियत ऐसी नहीं है.
आतिशी ने सवाल उठाया, "एक महीने में ऐसा क्या हो गया ? मंत्री जी ने मीटिंग में ऐसा क्या कह दिया कि बिजली कटौती शुरू हो गई ? यह कोई शेड्यूल्ड कट्स नहीं, बल्कि मिसमैनेजमेंट का नतीजा है. AAP ने दिखाया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली संभव है, लेकिन बीजेपी इसे बरकरार नहीं रख सकी.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी की अक्षमता के कारण दिल्ली एक बार फिर अंधेरे की ओर बढ़ रही है. आतिशी के इस बयान से दिल्ली की सियासत में एक बार फिर गरमाहट बढ़ गई है.
नवरात्र पर 7 साल की बच्ची का काट दिया गला, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, इस शख्स पर शक