Delhi Pollution Effects: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में दिल्ली में स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लास ही चलेगी. दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस और कॉरपोरेशन 26 नवंबर तक बंद रहेंगे. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. इसके अलावा जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को ही शहर की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति होगी. वहीं, दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है.

आदेश में क्या-क्या कहा गया है?

  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पहले 15 से 21 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया था. अब जारी नए आदेश में कहा गया है कि बोर्ड कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण-शिक्षण गतिविधियां और परीक्षाएं पहले जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी.
  • आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और सभी संबंधित चिकित्सा प्रतिष्ठानों, पुलिस, जेल, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन जैसी आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर, दिल्ली सरकार / स्वायत्त निकायों / निगमों के सभी कार्यालय 26 नवंबर, 2021 तक बंद रहेंगे.
  • वहीं सभी निजी कार्यालयों / प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें, ताकि 26 नवंबर, 2021 तक सड़कों पर कम से कम वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो सके.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिए बंद करने के निर्देश

केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 21 नवंबर तक दिल्ली के अंदर ट्रकों की एंट्री को प्रतिबंधित करने और सरकारी दफ्तरों को बंद करके वर्क फ्रॉम होम के लिए निर्देश दिए थे. दिल्ली सरकार ने उन सभी निर्देशों का पालन करने के बाद, अब अपनी तरफ से प्रतिबंध को आगे बढ़ाते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के मुताबिक, अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचंकाक इस समय 337 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है. हालांकि आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि वायु गुणवत्ता में सुधार हो ताकि लोग अच्छी हवा ले सकें.

ये भी पढ़ें-

Gallantry Awards 2021: विंग कमांडर अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’, सैपर प्रकाश जाधव मरणोपरांत कीर्ति चक्र’ से सम्मानित

Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 488 नए केस दर्ज, 538 दिनों बाद सबसे कम