Coronavirus Cases Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 488 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 249 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि देश में 538 दिनों बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 443 है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक 4 लाख 65 हजार 911 की मौत


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 12 हजार 510 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 65 हजार 911 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


अबतक 116 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 116 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 32 लाख 99 हजार 337 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 डोज़ दी जा चुकी हैं.




भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि 21 नवंबर तक पूरे देश में COVID19 के 63 करोड़ 25 लाख 24 हजार 259 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से कल 7 लाख 83 हजार567 सैंपल की जांच की गई.


केरल में 5080 नए केस दर्ज


केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 5,080 नए मरीज मिले और 196 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामले 50,89,175 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 37,495 हो गई है. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, शनिवार से 7,908 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 50,04,786 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 58,088 रह गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक, 196 मौतों में 40 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं जबकि 156 मृत्यु को केंद्र के दिशा-निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर मिली अपीलों के मद्देनजर कोविड के कारण हुई मौत माना गया है. राज्य के 14 जिलों में, एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 873 मामले मिले हैं. इसके बाद कोझीकोड में 740 और तिरुवनंतपुरम में 621 संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें-


UP Elections 2022: आज सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में होंगे जेपी नड्डा, 12 जिले के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्षों से करेंगे संवाद


Kisan Mahapanchayat: कृषि कानून वापसी के बाद आज लखनऊ में किसानों का शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल