Gopal Rai Press Conference: दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. लेकिन अब हवा के रुख में परिवर्तन होने से वायु गुणवत्ता सूचंकांक में कमी आ रही है. आज दिल्ली में एक्यूआई 337 है. ऐसे में सरकार ने एक बार फिर कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या-क्या कहा?

  • दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में 100 अंकों तक का सुधार है.
  • दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूंचकांक 300 के नीचे आने लगा है.
  • इसे देखते हुए दिल्ली के अंदर कंस्ट्रक्शन के बैन को खोलने का निर्णय लिया गया है.
  • सरकारी प्राइवेट निर्माण में मॉनिटरिंग रखा जाएगा, 585 मॉनिटरिंग टीम है.
  • धूल ना उड़े इसकी निगरानी की जाएगी.
  • 14 बिंदुओं की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले निर्माण कंपनी से जुर्माना लेकर बन्द किया जाएगा. इसके लिए नोटिस की प्रक्रिया बाद में होगी.
  • दिल्ली के लोगों से गुजारिश है कि सख्त पहरेदारी है. नियम तोड़ने वालों पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
  • मजदूर परेशान हो रहे थे इसलिए निर्माण शुरू हुआ.
  • 26 तक वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा.
  • 26 तक केवल इसेंशियल ट्रकों की एंट्री होगी. कल इसका विश्लेषण करेंगे. फिर परसों तय किया जाएगा कि सीएनजी ट्रक आ सकती है या नहीं. 
  • 24 तारीख को स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार किया जाएगा.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट की क्षमता बढ़ाई गई है. डीटीसी और क्लस्टर बसों में खड़े होकर 17 लोग ही कर सकेंगे यात्रा.
  • मेट्रो के हर कोच में 30 लोग खड़े होकर कर सकेंगे यात्रा.
  • पर्यावरण सेवा के तहत 1 हजार सीएनजी बसें किराये पर हायर की गई. इन बसों में डीटीसी की सेवा ले सकते हैं. इन पर 'पर्यावरण बस सेवा' लिखा होगा.
  • 24 तारीख को सभी जरूरी मुद्दों पर विचार किया जाएगा.

आपको बता दें कि वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए सोमवार को हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-

Ramayana Express: 12 दिसम्बर को चलेगी अगली रामायण एक्सप्रेस, नए भगवा ड्रेस कोड में खाना परोसेंगे वेटर, पढ़ें पूरी खबर

Gallantry Awards 2021: विंग कमांडर अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’, सैपर प्रकाश जाधव मरणोपरांत कीर्ति चक्र’ से सम्मानित