Aam Aadmi Party on Manish Sisodia Office Raid: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में सीबीआई (CBI) की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का दफ्तर है, कोई इंडिया गेट (India Gate) नहीं है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि अगर कुछ मिलता है तो वो सीबीआई के लिए ‘छापा’ हो जाता है. कुछ नहीं मिलता तो कहते हैं कि ऐसे ही गए थे. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दफ्तर है, कोई इंडिया गेट थोड़ी है, जहां छुट्टी वाले दिन कोई टहलते-टहलते कुछ भी उठा ले गया. 


इस बीच दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में शनिवार को सीबीआई की ओर से की गई छापेमारी पर रविवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बयान जारी किया. मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाने के लिए सीबीआई ने कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर डिप्टी सीएम कार्यालय से कंप्यूटर जब्त किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस मामले में सीबीआई-ईडी की जांच अगस्त 2022 से चल रही है, लेकिन मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और सीबीआई की चार्जशीट में भी मेरा नाम आरोपी के रूप में नहीं है.


मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर लगाया ये आरोप


मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई से मिले सीजर मेमो के अनुसार जब्त दस्तावेज का कोई हैश वैल्यू नहीं किया गया और ना ही सीबीआई ने दस्तावेज का फोटो लिया. उन्होंने कहा कि जब्त डिजिटल डिवाइस की प्रामाणिकता केस को स्थापित करने के लिए अहम है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि जब्ती के समय जांच अधिकारी की तरफ से डेटा रिकॉर्ड का हैश वैल्यू लिया जाना चाहिए. मनीष ने कहा कि मुझे आशंका है कि सीबीआई ने गोपनीय फाइलों व दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए सीपीयू को जब्त किया है और उसमें एडिट कर उन्हें फर्जी तरीके से फंसाने के लिए इसका इस्तेमाल करने की तैयारी है.


ये भी पढ़ें- Nepal Crash: नेपाल विमान हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, कहा- 'पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं'