दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 हजार रुपये के इनाम वाले लापता व्यक्ति को सुरक्षित बरामद किया है. इस 39 वर्ष के यह व्यक्ति लंबे समय से लापता था और उसके परिवार की ओर से उसकी तलाश की जा रही थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति की जानकारी देने पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

इस अभियान को क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने अंजाम दिया. तकनीकी निगरानी, पुराने रिकॉर्ड की जांच और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस ने लापता व्यक्ति का सुराग लगाया और उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचाया.

यह था पूरा मामला इस पूरे मामले में 15 मई को दिल्ली के बेगमपुर थाने में एक व्यक्ति की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. व्यक्ति अचानक लापता हो गया था. जिससे उसके परिवार वाले बेहद परेशान थे. पुलिस मामले में तुरंत तलाश शुरू कर दी और जानकारी देने वाले को बीस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर दी.

इस मामले में पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है. इस परिवार ने भी दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतने लंबे समय बाद भी उनका प्रियजन सुरक्षित मिल जाएगा. दिल्ली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से शुरू की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम लापता व्यक्ति को खोजने में लगी हुई थी. दिल्ली पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन और स्थानीय स्थानीय लोगो की मदद से जानकारी जुटाने में लग.लगी. पुलिस के कई दिनों के मेहनत के बाद एक मोबाइल लोकेशन रोहिणी सेक्टर 23 में मिली. इसी सबूत पर दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू की और लापता व्यक्ति को सही सलामत ढूंढ निकाला. दिल्ली पुलिस ने परिवार से मिलवाया दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद किए गए व्यक्ति को बेगमपुर थाने लाया गया और संबंधित जांच अधिकारी को सौंप दिया गया. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि वह व्यक्ति कहां और किन परिस्थितियों में था.