दिल्ली: कुछ दिन पहले  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर हुए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि गिरफ्तार किए गए 8 लोग बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं और उन्होंने ही मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचकर तोड़फोड़ की थी और मुख्यमंत्री के गेट पर पेंट फेंका था. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और लोगों के खिलाफ एक्शन लिया था.

दिल्ली के पूर्व मेयर और भाजयुमो अध्यक्ष को भी किया गया था तलब

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर जिला पुलिस ने कुछ दिन पहले सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर जय प्रकाश, जो सदर बाजार वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं, और दिल्ली भाजयुमो अध्यक्ष वासु रुखहर को बाध्य किया था. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्हें सिविल लाइंस बुलाया गया, जहां से उन्हें डॉक्यूमेंटेशन के बाद छोड़ दिया गया. "

उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने क्या कहा?

वहीं एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक  पार्षद प्रकाश ने बताया कि वह अपनी पार्टी (भाजपा) के निर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, “यह भाजयुमो का शांतिपूर्ण विरोध था और मैं बस भीड़ को नियंत्रित कर रहा था।, लेकिन पुलिस ने मुझे तलब किया... मैं सिविल लाइंस थाने गया, जहां से मुझे छोड़ा दिया गया था.'

पुलिस ने रॉ फुटेज के आधार पर 15 और लोगों की पहचान की है

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से रॉ फुटेज कलेक्ट किए हैं और 15 और लोगों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि “पुलिस ने जांच के दौरान वीडियो फुटेज में पाया है कि लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या, भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ, सीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  उन्हें प्रदर्शनकारियों के साथ देखा गया, जिन्होंने बाद में तोड़फोड़ की.  पुलिस कानूनी राय ले रही है और और सबूत जुटा रही है."

पहले इन आठ लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले, डीसीपी (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने आठ गिरफ्तार लोगों की पहचान चंद्रकांत (27), प्रदीप तिवारी (27), राजू सिंह (28), जितेंद्र बिष्ट (40), नवीन कुमार (38), बबलू कुमार (35) नीरज दीक्षित (25) और सनी (21) के रूप में की थी. इन आठों की सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले तकनीकी सबूतों के आधार पर पहचान की गई थी. हालांकि सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today: लगातार 10 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, यहां जानिए- दिल्ली से एमपी तक Fuel के क्या हैं ताजा रेट

Delhi Covid-19: दिल्ली में 4% तक पहुंची कोरोना संक्रमण दर, जल्द वैक्सीन की Booster Dose फ्री में लगवाएगी केजरीवाल सरकार