Delhi Police Action: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 83 लाख रुपये अवैध कैश बरामद किए हैं, जबकि छह अवैध शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल के साथ 19 फूल बॉटल, 07 हाफ बॉटल और 838 क्वार्टर बॉटल अवैध शराब की बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने 22 लोगों को सार्वजनिक रूप से शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि 432 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

चुनाव में खपाने लाये गए 83 लाख रुपये पकड़े

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पैसे और शराब की अवैध आपूर्ति पर नज़र रखने के लिए अरुणा आसफ अली मार्ग, किशनगढ़ में एसएसटी के साथ एक संयुक्त पिकेट तैनात किया गया है. जहां बीती रात वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो कार को रोका गया जिसमें तीन लोग सवार थे.कार में एक बैग भी पड़ा हुआ था. जिसे संदेहास्पद पाकर पुलिस कर्मचारियों द्वारा बैग की जांच की गई.उसमें 83 लाख रुपये के 500 रुपये और 100 रुपये के नोटों की कई गड्डियां बरामद की गई. 

पूछताछ में भारी मात्रा में कैश ले जाने और उससे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज या स्पष्टीकरण वे नहीं दे सके. उनकी पहचान, विकास, सुमित और परवेश के रूप में हुई. वे सभी हरियाणा के जींद और रोहतक जिले के रहने वाले हैं.सभी को कैश समेत आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया.

अवैध शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ जिले की विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल छह अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रत्नेश कुमार, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, इकबाल और जोगिंदर नागिया के रूप में हुई है. ये दिल्ली, यूपी और बिहार के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ साउथ कैम्पस, वसंतकुंज नॉर्थ, वसंतकुंज साउथ, कापसहेड़ा और पालम गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. इन सभी के पास से अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई हैं, जिन्हें तस्करी कर चुनाव में खपाने के लिए लाया गया था.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग वाले दिन कितने बजे से चलेंगी DTC की बसें? जान लीजिए अपडेट