Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस बीच दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) ने बड़ा फैसला लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में वोटिंग वाले दिन यानी 5 फरवरी को डीटीसी की बसें सुबह 4 बजे से ही सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. डीटीसी मैनेजमेंट ने 35 रूटों की बसों को ऑपरेट करने के संबंध में ये निर्णय लिया है.
दिल्ली के वोटर्स और मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए डीटीसी की ओर से ये फैसला लिया गया है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने इसके मद्देनजर अभी से ही बस के ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है.
वोटिंग वाले दिन सुबह 4 बजे से चलेंगी DTC की बसें
दिल्ली के कई वोटर्स ऐसे हैं जो अपने काम और कारोबार की वजह से आस-पास के राज्यों के शहरों में भी रह रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में मतदान वाले दिन डीटीसी की बसें सुबह जल्दी चलने से उन्हें वोट करने और अपनी नौकरी या व्यवसाय की टाइमिंग के साथ तालमेल बैठाने में सुविधा होगी. वहीं मतदान में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी इससे सहूलियत मिलेगी.
मतदान वाले दिन किन-किन रूटों पर सुबह जल्दी चलेंगी बसें?
आजादपुर मेट्रो स्टेशन से कुतुबगढ़ टर्मिनल तक दो अलग-अलग रूटों पर बसें सुबह 4 बजें से चलनी शुरू हो जाएंगी. औचंदी बॉर्डर से आजादपुर मेट्रो स्टेशन तक भी मतदान वाले दिन सुबह जल्दी बसें चलेंगी. दहिसारा बॉर्डर से मोरीगेट टर्मिनल तक बस चलाने की तैयारी है. इसके अलावा लामपुर बॉर्डर से आजादपुर मेट्रो स्टेशन के बीच बसे अप और डाउन करेंगी.
इसके साथ ही जहांगीरपुरी ई-ब्लॉक से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच सुबह जल्दी बसें चलेंगी. हर्ष विहार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक भी मतदान वाले दिन सुबह 4 बजे से बसों का संचालन शुरू होगा. बदरपुर बॉर्डर से मोरीगेट टर्मिनल, शाहबाद, आनंद विहार ISBT रूट पर 5 फरवरी को बस सेवा सुबह जल्दी शुरू होगी. इसके अलावा लोनी गोलचक्कर से शिवाजी स्टेडियम, नोएडा सेक्टर-34 से कश्मीरी गेट बस टर्मिनल तक सुबह जल्दी बसें शुरु होंगी.
इसके अलावा पंजाबी बाग, टिकरी बॉर्डर मयूर विहार समेत कई अन्य रूटों पर भी वोटिंग वाले दिन यानी 5 फरवरी को निर्धारित वक्त से पहले सुबह 4 बजे से बस सेवा शुरू होंगी. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में 5 फरवरी को मतदान है, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले, 'जो BJP वाले हैं उन्हें मैं अपना भाई मानता हूं, जो कांग्रेस वाले हैं उन्हें...'