Delhi-NCR News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है और इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पंजाब बेस्ड इस नकली नोट की तस्करी का मास्टरमाइंड भी है. पुलिस ने इन आरोपियों से करीब छह लाख के नकली नोट बरामद किए हैं. 


छह लाख के नकली नोट बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान उत्तम नगर के सुभाष पार्क निवासी हरीश गिरधर, जहांगीरपुरी के करण सिंह, मोती नगर करमपुरा के सतीश गुरुवर, पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले विक्रमजीत सिंह और अमृतसर के रहने वाले हर्षदीप ठाकुर के रूप में हुई है. डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इनके पास से छह लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं. इसके साथ साथ लैपटॉप प्रिंटर, अलग-अलग कलर की इंक, सिक्योरिटी फीचर और वाटर मार्च के लिए यूज करने वाले सामान, प्रिंटिंग पेपर और नकली नोटों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को बरामद किया गया है.


नकली नोट का मिला था इनपुट
डीसीपी ने आगे बताया कि इंस्पेक्टर पंकज नागेंद्र मणि की टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई है. पुलिस को नकली नोटों के बारे में इनपुट मिला था और उसी इनपुट पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और फिर पता चला कि दिल्ली और पंजाब में या नकली नोटों का गोरख धंधा चल रहा है.


ऐसे किया ट्रैप
लगातार जांच के बाद दिल्ली के नारायणा फ्लाईओवर के पास इनको ट्रैप किया गया. पुलिस को पता चला कि यह लोग यहां पर आकर किसी को नकली नोटों की खेप डिलीवरी करने वाले हैं और फिर पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर हर्ष गिरधर और करण सिंह को दबोच लिया और उनके पास से नकली नोटों की खेप बरामद की. पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने बाकी आरोपियों को भी दबोच लिया. इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi Police Recruitment Scam: दिल्ली पुलिस भर्ती घोटाले में 12 पुलिसकर्मी बर्खास्त, जानिए कैसे गड़बड़ करके हासिल की थी नौकरी


JPSC Mains Exam 2021: झारखंड सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, जनवरी में होगी परीक्षा