Delhi Traffic Police: राजधानी दिल्ली में कल यानि 29 जनवरी को कुछ जगहों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. वहीं कई जगहों पर मार्गों में परिवर्तन किया जा सकता है. दरअसल, ये बदलाव विजय चौक पर 'बीटिंग रिट्रीट' और राष्ट्रपति भवन को रौशन किए जाने के कारण होगा. इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई है. 


कहां बंद रहेगा आवागमन



  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 29 जनवरी को दिल्ली ट्रैफिक प्रतिंबध एवं मार्गों में बदलाव को लेकर जानकारी दी है.

  • ट्रैफिक पुलिस के अनुसार विजय चौक पर दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यानि साढ़े सात घंटों तक ट्रैफिक बंद रहेगा.

  • इस दौरान कार्यक्रम देखने के लिए भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. कार्यक्रम देखने के लिए लोग विजय चौक, राष्ट्रपति भवन, नार्थ, ब्लाक, साउथ ब्लाक, संसद भवन सहित इंडिया गेट पर पहुंचेंगे.

  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने ट्रैफिक संबंधित जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम विजय चौक पर होगा. 



कहां प्रभावित होगा ट्रैफिक


संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के अनुसार रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन के बीच, कृषि भवन से विजय चौक बीच रायसिना रोड़ और विजय चौक से सी हेक्सागन के बीच राजपथ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रहेगी. इस एरिया में आने वाली बदले हुए मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएगी. इस कार्यक्रम को देखते हुए 28 और 29 जनवरी को कुछ मेट्रो स्टेशनों भी बंद रहेंगे. इस फैसले के कारण जनपथ, मंडी हाउस, इंडिया गेट, मथुरा रोड और मानसिंह रोड का ट्रफिक प्रभावित हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े हैं, जानिए यहां


Delhi Corona News : टीकाकरण नहीं कराने वालों के लिए ओमिक्रोन बन रहा काल, 13 से 15 जनवरी के बीच कुल 89 मरीजों की मौत