Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन शोषण के खिलाफ पहलवानों को विरोध प्रदर्शन जारी है. दो दिन पहले नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत को लेकर पहलवानों जंतर मंतर से संसद भवन की ओर जाने वाली सड़क पर जमकर हंगामा किया था. पहलवान नए संसद भवन तक जाने की जिद पड़ अड़े थे.  दिल्ली पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इस बात को लेकर पुलिस और पहलवानों के ​बीच जमकर झड़प जोर आजमाइश देखने को मिली. पहलावनों ने इस दौरान जम कर बवाल काटा और नए संसद भवन की तरफ जाने के लिए किसी भी हद तक जाने को उतारू थे. इसके बाद पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवानों और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया और जंतर मंतर को खाली करा दिया. इतना ही नहीं, पुलिस ने जंतर मंतर पर धारा 144 लागू कर दी है और कहा है कि अब पहलवानों को दोबारा वहां लौटने नहीं दिया जाएगा. 

अगर इस वक्त की जंतर मंतर की तस्वीर की बात की जाए तो जंतर मंतर पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ नजर आ रहा है. जंतर मंतर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की नाकेबंदी कर रखी है और कई लेयर में बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. यहां तक कि मीडिया की एंट्री भी पूरी तरह से बैन है. कुल मिलाकर जंतर मंतर परिसर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

जंतर-मंतर पर पुलिस का कब्जा

दो दिन पहले हुई घटना के बाद पहलवानों को हिरासत में लिया गया. हालांकि, देर रात तक पहलवान दिल्ली के अलग-अलग थानों में पुलिस हिरासत में रहे, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन इसी बीच कल जैसे ही पहलवानों को हिरासत में लिया गया, तुरंत पुलिस ने जंतर मंतर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया और पहलवानों के तंबू टेंट कुर्सी मेज कूलर पंखे सभी को वहां से हटा दिया गया है. इस वक्त जंतर मंतर पर पूरी तरह से शांति का माहौल है चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है और कई लेयर में बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे पहलवान फिर से धरना स्थल पर ना पहुंच सके.

यह भी पढ़ें:  Delhi Murder Case: भाजपा सांसद हंस राज हंस ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, परिजनों को सौंपा 1 लाख रुपये का चेक