दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिलाओं और वकीलों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस ठग की पहचान सागर सिंह उर्फ मनु के रूप में हुई है जो गाजियाबाद के विजय नगर का निवासी है. आरोपी ने एक महिला वकील से भी लगभग 3 लाख 34 हजार रुपये की ठगी की थी.

सोशल मीडिया से लोगों को बनाता था शिकार

विवेक विहार की रहने वाली शिखा तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि जून 2025 में उन्हें फेसबुक प्रोफाइल के जरिये सरकारी नौकरी का ऑफर मिला. यह प्रोफाइल उनकी जान-पहचान की महिला वकील विजय लक्ष्मी का था. जांच में सामने आया कि आरोपी ने इस वकील का अकाउंट हैक कर लिया था और उसी का इस्तेमाल ठगी के लिए किया. 

नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी

आरोपी ने शिक्षा विभाग और महिला आयोग के नाम पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लगभग 22,300 रुपये ऐंठ लिए. शुरुआती भुगतान के बाद जब पीड़िता ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो आरोपी टालमटोल करने लगा.

महिला वकील से की 3 लाख से अधिक की ठगी

जांच से पता चला कि ठगी की रकम पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा कराई गई थी, जो आरोपी के नाम पर ही था. इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी उसी के नाम पर दर्ज पाए गए. पुलिस ने यह भी पाया कि इसी तरीके से आरोपी ने एक महिला वकील से लगभग 3 लाख 34 हजार रुपये की ठगी की थी और उनके फेसबुक अकाउंट का दुरुपयोग कर दूसरे लोगों को भी झांसा दिया.

बड़े अधिकारियों से संपर्क होने का दिलाता था भरोसा

पूछताछ में सागर सिंह ने कबूल किया कि वह इंटरनेट से मंत्रालयों और दिल्ली सरकार के विभागों की भर्तियों की जानकारी जुटाता था. इसके बाद वह पीड़ितों को यकीन दिलाता कि उसके बड़े अधिकारियों से संबंध हैं और वह मनचाही नौकरी दिला सकता है. कई बार वह खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताकर कॉल करता और जैसे ही लोग उसके झांसे में आकर पैसे दे देते, वह संपर्क तोड़ देता.

पुलिस जांच जारी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि सागर सिंह कोई नया अपराधी नहीं है, बल्कि पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.