दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने ऊपर हुए हमले के बाद पहली बार शुक्रवार (22 अगस्त) को सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुईं. उन्होंने आज शोक बाज़ार, गांधी नगर में वस्त्रिका–2025 कार्यक्रम और गांधी नगर मार्केट की स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की. इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- "आपकी ये दीदी न डरेगी, न थकेगी और न हारेगी."

यमुना पार की जनता को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली की एक बहुत बड़ी संख्या यमुना के इस पार रहती है. जो मां यमुना के स्वच्छ होने का इंतजार कर रही है. मैं आपको चौथे उपहार के रूप में यह कहना चाहती हूं कि मां गंगा का अविरल रूप आपको समय के साथ बेहतर और सुंदर दिखाई देना शुरू होगा. पूरे यमुना पार में पावर की लाइन, सीवर की लाइन तरीके से हो यह सुनिश्चित किया जाएगा."

यमुना पार के लोगों को मिलेगी हर सुविधा- सीएम रेखा गुप्तासीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "मैं इतना विश्वास दिलाती हूं कि जहां-जहां पानी की पाइपलाइन नहीं है, वहां बिछाई जाएगी. जहां पार्किंग की दिक्कतें हैं, वहां मल्टीपल पार्किंग बनेगी. जहां शौचालय नहीं हैं, वहां बनाए जाएंगे."

आपकी यह मुख्यमंत्री दीदी ने डरेगी, न थकेगी और न हारेगी. जब तक दिल्ली को दिल्ली के अधिकार न मिल जाएं, मैं आपको साथ संघर्ष करती रहूंगी. आपके साथ लगातार संघर्ष करने का मेरा प्रण है. 

अरविंदर लवली बने यमुना पार विकास बोर्ड के अध्यक्षमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को गांधी नगर में एक कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने गांधी नगर थोक बाजार द्वारा आयोजित ओपन मार्केट गारमेंट शो, वस्त्रिका के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक अरविंदर सिंह लवली को यमुना पार विकास बोर्ड का अध्यक्ष घोषित किया.

इस दैरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "अरविंदर लवली दिल्ली सरकार में शीर्ष पदों पर रहे हैं, लेकिन बिना किसी छिपे एजेंडे के, सिर्फ विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुए. वह गांधी नगर के मुख्यमंत्री की तरह हैं. उन्होंने दिल्ली के विकास की शपथ ली है."

DTC बसों की होगी रूट मैपिंगसीएम रेखा गुप्ता ने यह जानकारी भी दी कि उनकी सरकार सभी डीटीसी बसों के लिए रूट मैपिंग शुरू कर रही है और इसकी शुरुआत ट्रांस यमुना से होगी. उन्होंने कहा, "हम रूट तय करेंगे. हर इलाके को पर्याप्त बसें मिलेंगी."