New Year 2023: नए साल का जश्न मनाने के लिए ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ पर्यटन स्थल या अन्य जगहों पर जाना पसंद करते हैं. नए साल पर जहां दिल्ली के लाखों लोग हजारों किलोमीटर दूर जश्न मनाने के लिए अन्य शहरों में गए हुए हैं, वहीं दिल्ली में भी बाहरी राज्यों से इंडिया गेट समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए लाखों लोग आए हैं. यदि आप भी इंडिया गेट घूमने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एहतियातन इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर आम लोगों की एंट्री बंद कर दी है. 


इंडिया गेट जाने से पहले जान लें वहां के हालात 
दिल्ली-एनसीआर के साथ बाहरी राज्यों से आये बहुत से लोग इंडिया गेट, कर्तव्य पथ पर घूमने की प्लानिंग कर रहे होंगे, उनको यह जान लेना चाहिए कि इंडिया गेट पर तत्काल एट्री बंद कर दी गई है. इंडिया गेट दिल्ली-एनसीआर के साथ बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है और लिस्ट में टॉप पर आता है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है लेकिन खास मौके पर यहां भारी भीड़ हो जाती है. कल रात से ही यहां लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी था जिस वजह से रात में भी यहां आने पर रोक लगायी गयी थी और आज भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आमलोगों के लिए यहां आने पर रोक लगा दी है. 


ये भी हो सकती है एंट्री बंद करने की वजह 
झारखंड सरकार द्वारा 'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटन स्थल घोषित करने और गुजरात के पलिताना में उनके मंदिर में तोड़फोड़ के फैसले के खिलाफ जैन समुदाय के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इंडिया गेट के साथ कर्तव्य पथ पर आने की कोशिश करने लगे जिसके कारण दिल्ली पुलिस को एहतियातन इंडिया गेट पर आम लोगों की एंट्री बंद कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अचानक हजारों की संख्या में लोग सड़क पर आ गए जिस वजह से यह फैसला लिया गया. 


दूर-दूर से घूमने आए थे लोग
इंडिया गेट पर अचानक एंट्री बंद करने से पर्यटक काफी परेशान दिखाई दिए. हरियाणा, फरीदाबाद से आये पर्यटकों ने कहा कि वे अपने परिवार के साथ नए साल पर सेलिब्रेशन करने के लिए यहां आये थे लेकिन अचानक उनकी एंट्री रोक दी गई. इससे उन्हें काफी निराशा हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए थी या पहले से इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए था. 


26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हो रही तैयारी
आपको बता दें कि इंडिया गेट पर आने वाले 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की भी तैयारी शुरू हो चुकी है जिनको लेकर भी पुलिस ने पहले से ही कुछ रास्तों पर आमजनों के लिए रोक लगा दी है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: ग्रेटर कैलाश में आग लगने से हुई दो महिलाओं की मौत, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी