Delhi Police Chargesheet Against Naresh Balyan: दिल्ली की राजनीति और अपराध की दुनिया के बीच गहरा नाता एक बार फिर उजागर हुआ है. संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत दर्ज एक बड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है.

Continues below advertisement

इस केस में पहली बार बाल्यान का नाम चार्जशीट में सामने आया है. उनके साथ आरोपियों में साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू और ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा शामिल हैं. चारों को कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के आपराधिक नेटवर्क का सक्रिय सदस्य बताया गया है.

अपराध और राजनीति की सांठगांठ?

Continues below advertisement

यह चार्जशीट ऐसे समय में दाखिल किया गया है जब नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को लेकर सियासी हलकों में हलचल मची हुई है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि बाल्यान संगठित गिरोह को राजनीतिक संरक्षण दे रहे थे और इसके संचालन में उनकी सक्रिय भूमिका रही.

जांच एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई

पुलिस की ओर से दाखिल यह दूसरा सप्लीमेट्री चार्जशीट है, जबकि मुख्य चार्जशीट रितिक उर्फ पीटर के खिलाफ पहले ही दाखिल हो चुकी है. रोहित उर्फ अन्ना और सचिन चिकारा पर भी सप्लीमेंट्री किया जा चुका है. कोर्ट इन सभी का संज्ञान ले चुकी है. स्पेशल जज दिग विनय सिंह अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में शुक्रवार (02 मई) को सुनवाई करेंगे.

नरेश बाल्यान की पिछले साल 4 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तारी

पूर्व विधायक बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजते हुए पुलिस को 60 दिन की जांच अवधि दी थी, जिसे 1 मार्च को और 60 दिनों के लिए बढ़ाया गया. यह अवधि अब 4 मई को खत्म हो रही है. पुलिस ने हाल ही में दो अन्य आरोपियों साहिल और विजय के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 11 दिन की अतिरिक्त मोहलत मांगी, जो कोर्ट ने मंजूर कर ली.

गिरोह का मास्टरमाइंड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू

यह पूरा मामला गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू द्वारा चलाए जा रहे अपराध सिंडिकेट से जुड़ा है, जो दिल्ली-एनसीआर में हत्या, फिरौती, जमीन कब्जा और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे मामलों में संलिप्त है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस गिरोह की जड़ों को उखाड़ने में जुटी है.