Devendra Yadav On Caste Census: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी की सालों की मेहनत आखिरकार कामयाब हुई और केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना कराने का फैसला लेना पड़ा. देवेंद्र यादव ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. उनके मुताबिक, ये जनगणना सिर्फ जातियों की गिनती नहीं होगी, बल्कि इससे हर जाति की आर्थिक और सामाजिक हालत का भी पता चलेगा. इससे हर वर्ग को सरकार और प्रशासन में उसकी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी मिलेगी.
क्यों दिया राहुल गांधी और खरगे को धन्यवाद?
देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी लंबे वक्त से कहते आए हैं कि जातिगत जनगणना देश का एक्स-रे होगी. उनकी इस मांग की वजह से ही आज ये दिन देखने को मिला. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस प्रयास के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं. यादव ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस जल्द ही तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा स्वागत समारोह करेगी, जिसमें राहुल गांधी और खरगे को सम्मानित किया जाएगा. हालांकि, देश के मौजूदा हालात को देखते हुए अभी जश्न को थोड़ा सीमित रखा जाएगा.
कांग्रेस का आज धन्यवाद प्रस्ताव
दिल्ली कांग्रेस ने एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पास किया. इसे पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पेश किया, जिसे दिल्ली OBC चेयरमैन राजीव वर्मा, SC विभाग के चेयरमैन संजय नीरज, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अब्दुल वाहिद कुरैशी और महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने मिलकर समर्थन दिया. ये प्रस्ताव राहुल गांधी और खरगे की मेहनत को समर्पित था.
देवेंद्र यादव ने बताया जनगणना से क्या बदलेगा?
देवेंद्र यादव ने कहा कि ये जनगणना हर वर्ग की सही तस्वीर सामने लाएगी. इससे पता चलेगा कि कौन सा वर्ग कितना आगे या पीछे है. इसके बाद सरकार को हर वर्ग को उसकी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी देनी होगी. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जातिगत जनगणना का मॉडल पेश किया है. वहां 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ा गया, जिससे केंद्र सरकार को भी सीख मिल सकती है. यादव ने केंद्र से मांग की कि जल्द से जल्द जनगणना की तारीख तय की जाए, वरना ये सिर्फ घोषणा बनकर न रह जाए.
यादव ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को इस मुहिम में जोड़ा जाएगा. वो घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे कि जातिगत जनगणना क्यों जरूरी है और इससे क्या फायदा होगा. हर जिले और ब्लॉक में महीने की बैठकें होंगी, जिसमें इस पर चर्चा होगी. कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुंचकर लोगों को समझाएंगे कि इससे समाज का ढांचा कैसे बेहतर होगा और हर वर्ग को उसका हक कैसे मिलेगा.
सामाजिक न्याय की नई शुरुआत में शामिल हुए
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उठाते रहे हैं. जातिगत जनगणना के बाद जो आंकड़े आएंगे, उन पर काम करने का प्लान कांग्रेस ने तैयार किया है. ये कदम न सिर्फ गिनती का है, बल्कि समाज में बराबरी और न्याय लाने का भी है. अब देखना ये है कि केंद्र सरकार इसे कब और कैसे लागू करती है. लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस इस मुहिम को आखिरी अंजाम तक ले जाएगी.
देवेंद्र यादव के साथ इस संवाददाता सम्मेलन में कई बड़े नेता मौजूद थे. इनमें पूर्व विधायक और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ और राजेंद्र पाल गौतम, पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह, आसिफ मोहम्मद खान, कर्नल देवेंद्र सेहरावत, मुदित अग्रवाल, एडवोकेट सुनील कुमार और सीपी मित्तल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: बम धमकियों पर सख्त हाई कोर्ट, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस, पूछा- बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों?