Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिमी जिले के मोती नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से करीब 14 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुस्लिम उर्फ मुस्लिम खान (34) और रुखसाना के रूप में हुई है. मुस्लिम खान पर पहले से भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
06 अप्रैल को पुलिस टीम को सूचना मिली कि मोती नगर इलाके में एक महिला गांजा बेच रही है. सूचना मिलते ही एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एचसी आनंद, कांस्टेबल प्रिंस और नेहा शामिल थे. टीम ने फौरन जाल बिछाया और रुखसाना को गांजे से भरी पॉलीथिन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
13 किलो 326 ग्राम जब्त किए गएपूछताछ में रुखसाना ने खुलासा किया कि उसने यह गांजा मुस्लिम नाम के एक व्यक्ति से खरीदा था. पुलिस ने तुरंत दूसरी कार्रवाई करते हुए मुस्लिम को भी शिव बस्ती रेलवे लाइन के पास एक बैग के साथ पकड़ा, जिसमें गांजा छिपाया गया था. जब्त किए गए गांजे का वजन 13 किलो 326 ग्राम पाया गया.
तस्करी का नेटवर्क उजागरपूछताछ में मुस्लिम ने बताया कि वह गांजा पटेल नगर निवासी अनवर से खरीदता था और उसकी पत्नी जमीला रेलवे ट्रैक के पास इसे छोटे-छोटे हिस्सों में बेचती थी. पुलिस अब फरार आरोपी अनवर और जमीला की तलाश में जुटी है.
दिल्ली पुलिस की सक्रियता रंग लाईइस कार्रवाई को इंस्पेक्टर वरुण दलाल (एसएचओ, मोती नगर) के नेतृत्व और एसीपी विजय सिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस की इस सक्रियता से इलाके में फैले नशे के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर कपिल सिब्बल ने किसे दिया क्रेडिट? कहा- '...तब गृहमंत्री थे'