Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक सहायक उपनिरीक्षक ने दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक पिकेट पर ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एएसआई रामअवतार और उपनिरीक्षक प्रेम सिंह बीपी मार्ग पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे. तड़के तीन बजे रामअवतार ने प्रेम सिंह को बताया कि वह 10 मिनट आराम करना चाहते हैं और वहां लगाए गए अवरोधक के पास खड़ी अपनी कार में बैठने चले गए.


अधिकारी ने कहा, ‘‘जब प्रेम सिंह कुछ देर बाद वहां पहुंचे तो रामअवतार मृत मिले. उनके सिर में गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी पास में पड़ी मिली. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी रामअवतार 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे और वर्तमान में कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात थे. अधिकारी ने कहा कि एएसआई के परिवार को उनकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है.


शाहदरा में एक कांस्टेबल ने कर ली थी आत्महत्या


इससे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में शाहदरा में मंजीत नाम के दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली थी. पुलिस को उसके पास से कुछ मोबाइल चैट मिले थे, तब यह बात सामने आई थी कि मंजीत को पारिवारिक दिक्कतें चल रही थीं, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. इसी महीने में दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने खुदकुशी कर ली थी. दिल्ली पुलिस में एसीपी पद पर तैनात अनिल सिसोदिया ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. 


ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission 2024: एडमिशन के लिए कुछ को बच्चों के लिए नहीं मिले मनचाहा स्कूल, किसी को मिले दो-दो विकल्प