Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए प्रोसेस कल यानी शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. लगभग 1800 प्राईवेट स्कूलों ने सामान्य श्रेणी के बच्चों के लिए नर्सरी, केजी और क्लास वन में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल जारी कर दी है. ड्रॉ के बाद जारी की गई लिस्ट के बाद कई अभिभावकों के चेहरों पर खुशी के भाव नजर आए तो वहीं कईयों की आंखें लिस्ट में उनके बच्चे का नाम न आने से नम हो गईं. जबकि कुछ अभिभावक मनचाहा स्कूल न मिल पाने से थोड़े निराश दिखे.


नोएडा से दिल्ली शिफ्ट हो रहे एक अभिभावक ने नर्सरी में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए मयूर विहार के कई स्कूलों में अप्लाई किया था, लेकिन मनचाहे स्कूल की लिस्ट में नाम न आने से वे थोड़े उदास नजर आए. वहीं, दिलशाद गार्डन के रहने वाले सुनील कुमार के बच्चे का नाम दो स्कूलों की लिस्ट में आया और वो भी मनचाहे स्कूल में. उन्होंने कहा कि उनके निवास के आसपास दो किलोमीटर के भीतर कई स्कूल हैं. दूरी का अंक अधिक मिलने के कारण हमें एडमिशन मिलने में आसानी रही और उनके बेटे का नाम दो स्कूल की लिस्ट में आया है.


ITL पब्लिक स्कूल को मिले 1200 आवेदन


आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा कि उन्हें इस साल प्रवेश स्तर की कक्षाओं में एडमिशन के लिए 1200 आवेदन प्राप्त हुए. गुरुवार शाम ड्रॉ निकाला गया और शुक्रवार को 161 छात्रों की सूची जारी की गई. उन्होंने बताया कि इस स्कूल स्कूल में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए कुल 190 सीट हैं. ड्रॉ के जरिये छात्रों का चयन किया जाता है. पर्चियों को बॉक्स के अंदर रखने से पहले माता-पिता को दिखाया जाता है और फिर ड्रॉ निकाला जाता है, जिसकी वीडियोग्राफी कराई जाती है. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस साल आईटीएल पब्लिक स्कूल के लिए बड़ी संख्या में आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा या तो पूर्व छात्रों के बच्चे हैं या मौजूदा छात्र-छात्राओं के भाई-बहन हैं. 


उम्र की न्यूनतम और अधिकतम सीमा


शिक्षा निदेशालय के अनुसार प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा-1 को प्रवेश स्तर को कक्षाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है. प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा-1 में प्रवेश के लिए 31 मार्च को न्यूनतम आयु क्रमशः तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए. जबकि प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमशः चार वर्ष से कम, पांच वर्ष से कम और छह वर्ष से कम है.


अभिभावक 22 जनवरी तक पूछ सकते हैं सवाल


दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने कहा कि लगभग 200 स्कूलों ने अपनी अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी है और वे दूसरी लिस्ट या वेट लिस्ट जारी नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली के ज्यादातर शीर्ष स्कूल आमतौर पर दूसरी लिस्ट या वेट लिस्ट जारी नहीं करते हैं. पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही स्कूल 13 जनवरी से 22 जनवरी तक अभिभावकों के सवालों का जवाब देंगे.


ED के समन पर संदीप दीक्षित की दिल्ली के सीएम को सलाह, अरविंद केजरीवाल को समन मिलने पर वहां जाना चाहिए