Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले 7 साल से पुलिस को चकमा देने वाले इशाकत नाम के वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में शामिल है.
दिल्ली पुलिस वांटेड अपराधी इशाकत को ग्राम, पोस्ट फतेहगंज पश्चिमी, तहसील मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, को गिरफ्तार किया है. उसे धारा 21/25 एनडीपीएस एक्ट, थाना क्राइम ब्रांच, दिल्ली में वांटेड अपराधी घोषित किया गया था.
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी दिल्ली पुलिस के मुताबिक साल 2018 में एक मामला एफआईआर नंबर 257/18, दिनांक 10.10.2018, धारा 21/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना क्राइम ब्रांच, दिल्ली में दर्ज किया गया था. आरोपी उपरोक्त मामले में वांटेड था और मामला दर्ज होने के बाद से फरार था.
दिल्ली पुलिस ने बनाई रणनीति दिल्ली पुलिस ने वांटेड/फरार/पैरोल जम्पर अपराधियों को पकड़ने और दुर्दांत अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने के लिए एसआई सतवंत सिंह अपनी टीम के साथ नजर बनाए हुए थे. दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि उन्हें खबर मिली है कि वांटेड अपराधी इशाकत अपने घर पश्चिमी, तहसील मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश में मौजूद है.
इस गुप्त सूचना को तकनीकी रूप से सत्यापित किया गया और उसकी लोकेशन की पुष्टि होने पर उसके घर पर छापेमारी की गई, जहां से अभियुक्त इशाकत को गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासादिल्ली पुलिस की अहम पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि मामला दर्ज होने के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था. आरोपी इशाकत की उम्र 52 वर्ष है और वह अपने मूल गांव ग्राम एवं पोस्ट फतेहगंज पश्चिमी, तहसील मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश का निवासी है.
उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उसने त्वरित धन कमाने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था. वर्तमान में वह अपने गांव में प्रॉपर्टी डीलर के रूप में कार्य कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Delhi News: पीतमपुरा के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपती की रहस्यमयी हत्या, फरार नौकर पर शक