Delhi Elderly Couple Death: दिल्ली के पीतमपुरा में कोहाट एनक्लेव में एक बुजुर्ग दंपती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड को अंजाम गला दबाकर दिया गया है. ये घटना 18 मार्च को सामने आई है, जबकि शव करीब दो-तीन दिन पुराने लग रहे हैं.

शुरुआती जांच में यह मामला लूटपाट के बाद हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस ने मृतकों की पहचान 70 वर्षीय मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर के रूप में की है.

बेटे के घर लौटने पर हुआ हत्याकांड का खुलासादिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों शव अलग-अलग कमरों में पाए गए और देखने से लग रहा है कि हत्या करीब दो-तीन दिन पहले की गई है. दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बेटा मां-बाप से अलग पास ही एक घर में रहता है. जब वह आज अपने माता-पिता से मिलने आया, तो उसे इस वारदात का पता चला और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

नौकर की संदिग्ध भूमिकापुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घर में काम करने वाला नौकर बीते कुछ दिनों से फरार है, जिससे शक और गहरा गया है. पुलिस अब नौकर की तलाश में जुटी हुई है, क्योंकि उसकी भूमिका इस हत्याकांड में अहम हो सकती है.

पुलिस कर रही CCTV फुटेज की जांचदिल्ली पुलिस इलाके और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या कोई बाहरी व्यक्ति इस वारदात में शामिल था. इसके अलावा, पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है कि क्या घटना वाले दिन किसी अनजान व्यक्ति को बुजुर्ग दंपति से मिलते देखा गया था.

24 घंटे में बुजुर्गों के खिलाफ दूसरी वारदातदिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट जिले में बुजुर्गों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. अभी अशोक विहार में बुजुर्ग दंपत्ति से लूट का मामला सुलझा भी नहीं था कि अब कोहाट एनक्लेव में यह निर्मम हत्या सामने आई है. सोमवार (17 मार्च) को अशोक विहार थाना इलाके में भी बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लाखों की लूट की वारदात हुई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इन हत्याकांड का खुलासा करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - AAP ने शुरू की थी महिलाओं की फ्री बस सेवा, अब रेखा गुप्ता की सरकार ने लिया बड़ा फैसला