Delhi Police News: दिल्ली पुलिस के नो गन्स, नो गैंग्स अभियान के तहत द्वारका जिले की विशेष टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किए हैं. ये अपराधी पैसे के लालच में वारदात को अंजाम दे रहे थे.
डीसीपी द्वारका ने बताया कि 10 फरवरी को रात 8 बजे विशेष स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हाल ही में मोहन गार्डन और द्वारका नॉर्थ इलाके में लूटपाट करने वाले दो अपराधी छठ पूजा पार्क, विपिन गार्डन इलाके में मौजूद हैं. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विश्वेन्द्र के नेतृत्व में एएसआई करतार सिंह, एएसआई रेशम सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन, हेड कांस्टेबल आदेश और हेड कांस्टेबल राजकुमार की एक टीम गठित की गई.
टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों संदिग्धों को एक मोटरसाइकिल पर आते हुए धर दबोचा. जिसके बाद तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल चालक के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति के पास से एक चाकू बरामद हुआ. जांच करने पर पता चला कि जिस बाइक पर वे सवार थे, वह भी नजफगढ़ इलाके से चोरी की गई थी.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ डेनी पुत्र लक्ष्मण, निवासी शिवानी एन्क्लेव पार्ट-2 और रंजीत उर्फ ओरंगा पुत्र होरीलाल, निवासी ककरोला गांव, द्वारका, हुई है.गिरफ्तारी के बाद इन अपराधियों से पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है ‘नो गन्स, नो गैंग्स’. हमारी टीम अपराध पर कड़ी नजर रखे हुए है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि द्वारका जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी की सरकार कौन-कौन सी योजनाएं करेगी लागू? जानें जनता की उम्मीदें