Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश शेर खान उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर लिया. नरेला के कुख्यात शेरू पर फायरिंग, हत्या, लूट, पॉक्सो, हत्या की कोशिश जैसे 27 संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को नरेला के कुख्यात बदमाश की लंबे समय से तलाश थी. क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि शेरू रोहिणी इलाके में छिपा हुआ है.

पुलिस की टीम ने शेरू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. 6 मार्च 2025 को टीम ने हेलिपैड, बड़ौला गांव, रोहिणी में ट्रैप लगाया. शाम करीब 5:40 बजे पुलिस ने स्कूटी सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया.

रुकने के बजाय संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. जवाबी कार्रवाई में वार्निंग शॉट फायरिंग की गई. शेरू ने दोबारा पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की. पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की. गोली शेरू के दाहिने पैर में लगी. मुठभेड़ के दौरान शेरू घायल हो गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश को दबोच लिया. घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक शेरू नरेला का घोषित अपराधी है.

मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

17 दिसंबर 2024 को शेरू और जावेद के परिवार में गोलीबारी हुई थी. फायरिंग 10 साल का मासूम घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने शेरू के साथ भाई पर एफआईआर दर्ज की थी. बताया जाता है कि शेरू की नरेला के जावेद परिवार से पुरानी दुश्मनी है. 17 दिसंबर की फायरिंग के बाद शेरू फरार हो गया था. शेरू का भाई सोहैल पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

शेरू इलाके में अवैध शराब का धंधा भी करता था. पुरानी दुश्मनी में शेरू के छोटे भाई सोयाब की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप जावेद के भाई नावेद पर लगा था. दुश्मनी की वजह से दोनों परिवारों का कई बार आमना-सामना हो चुका है. पुलिस ने शेरू के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, खाली कारतूस और स्कूटी बरामद की है. नरेला के घोषित अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन की सांस ली है.  

ये भी पढ़ें- मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के ऐलान पर AAP नेता सत्येंद्र जैन बोले, 'लोगों की सुविधा के लिए...'