Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक भगोड़ा घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वह 150 आपराधिक मामलों में आरोपी है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी सहित अन्य मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी के मुताबिक 53 वर्षीय आरोपी अनिल चौहान पहले 149 आपराधिक मामलों में शामिल था. उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस लंबित हैं. 


दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार एक पुलिस टीम को चौहान को पकड़ने का काम सौंपा गया था. वह लंबे समय से फरार था और डकैती के एक मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. अनिल चौहान के बारे में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चौहान हरि नगर इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और चौहान को शहीद भगत सिंह मार्ग पर दबोच लिया. 


Delhi Metro: मृतका के बच्चों ने मुआवाजे तो दिल्ली सरकार ने DMRC से मांगी हादसे की रिपोर्ट, जानें मेट्रो प्रबंधन ने क्या किया?