Delhi News: दिल्ली पुलिस ने काम दिलाने के बहाने कथित तौर पर कई मॉडल से ठगी करने के आरोपी 43 वर्षीय एक व्यक्ति को राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि आरोपी मॉडल्स को झांसे में लेने के लिए कास्टिंग निर्देशक होने का दिखावा करता था. आरोपी एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ाने के नाम पर मॉडल बनने की ख्वाहिश रखने वाली लड़कियों से ठगी करता रहा है. दिल्ली एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालवीय नगर निवासी गौरव खन्ना मॉडल को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता था. उन्होंने कहा कि आरोपी के पास से पुलिस ने संघर्षरत 15 मॉडल की प्रोफाइल शीट और उनके विवरण तथा तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. 


वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा, ‘एक आकांक्षी मॉडल ने कीर्ति नगर पुलिस थाने में शिकायत की कि एक फर्जी ‘कास्टिंग निर्देशक’ फोटोशूट और काम दिलाने के बहाने संघर्षरत मॉडलों को धोखा दे रहा है. विचित्र वीर ने कहा कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि खन्ना ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे संपर्क किया और खुद को एएनजी प्रोडक्शंस नामक प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग निर्देशक के रूप में पेश किया था.


ऐसे देता था मॉडल्स को धोखा


दिल्ली पुलिस के मुताबिक खन्ना ने एक प्रस्ताव दिया और 20 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कहा. इसके बाद उसने एक प्रतिष्ठित कंपनी के साथ लहंगा और आभूषण संबंधी शूट के लिए आगामी चयन का उसे प्रस्ताव दिया तथा 75,000 रुपये और भुगतान करने के लिए कहा. मॉडल ने खन्ना को 10 हजार रुपये का भुगतान किया. इसके बाद जब मॉडल ने कंपनी से प्रोडक्शन हाउस और दिल्ली में उनकी शूटिंग की तारीखों के बारे में पूछताछ की, तो उसे पता चला कि दिल्ली में कोई शूट की योजना नहीं थी. यह मॉडल जब एएनजी प्रोडक्शन के कार्यालय पहुंची, तो उसे पता चला कि खन्ना ने परिसर खाली कर दिया है. 


आरोपी ने कबूल की ठगी की बात


इस मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने खन्ना को उसके मालवीय नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल तक एक प्रोडक्शन हाउस में काम कर चुका है, लेकिन उसका वेतन बहुत कम था. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद आरोपी ने एक मॉडलिंग एजेंसी खोली और कई मॉडल को काम दिलाने के बहाने धोखा दिया.


  ये भी पढ़ें:


रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले AAP की बड़ी घोषणा, सौरभ भारद्वाज बोले- 'अब दिल्ली की हर विधानसभा में होगा सुंदरकांड का पाठ'