Delhi Crime News: दिल्ली के मादीपुर (Madipur) इलाके में एक घर से चांदी के गहने चोरी करने वाला शातिर चोर आखिरकार कानून की गिरफ्त में आ ही गया. यह कोई मामूली चोर नहीं, बल्कि 18 आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका 'स्टार चोर' है, जिसे पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर दबोच लिया है.

पकड़े गए आरोपी की पहचान ललित उर्फ गोलू उर्फ स्टार के रूप में हुई है, जो रघुबीर नगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट (Arms Act), चोरी, झपटमारी और डकैती (Dacoity) जैसे संगीन मामलों में 18 मुकदमे दर्ज हैं.

महिला की शिकायत से खुला मामला5 अप्रैल को सी ब्लॉक, मादीपुर की एक महिला ने पंजाबी बाग थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर से चांदी की अंगूठी, पायल और चुटकी चोरी हो गई हैं. मामला गंभीर था, इसलिए तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें एसआई संदीप, एचसी सुभाष और कांस्टेबल सनी शामिल थे। टीम का नेतृत्व SHO इंस्पेक्टर संजय दहिया कर रहे थे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी ACP विजय कुमार ने की.

‘स्टार चोर’ की गिरफ्तारी ऐसे बनी बड़ी कामयाबीपुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की. दबिश दी गई और ललित को धर दबोचा गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसी की निशानदेही पर चोरी गए चांदी के गहने बरामद कर लिए गए.

3 मामले सुलझे, अब पुलिस तलाश रही बड़े नेटवर्क की कड़ीइस गिरफ्तारी से पंजाबी बाग थाने में 3 एफआईआर जिनकी संख्या है FIR नंबर 80030816/2025, FIR नंबर 80034936/2025 और FIR नंबर 80030582/2025, का खुलासा हो चुका है. पुलिस अब आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है और उसके साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है.