Fake Social Media Profile Case: राजधानी दिल्ली में एक महिला सहकर्मी की आपत्तिजनक तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने और उसकी जानकारियां पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान 27 साल के दिवांशु के रूप में हुई है, जो सुभाष प्लेस के एक रेस्तरां में बारटेंडर के रूप में काम करता था, जहां पीड़ित महिला भी वेट्रेस के रूप में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी, लेकिन बाद में किसी कारण दोनों की दोस्ती टूट गई.
लड़की से बदला लेना चाहता था लड़का
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा, ‘‘जब महिला ने दोस्ती खत्म कर दी और दिवांशु को दिसंबर 2024 में नौकरी से निकाल दिया गया तो उसने महिला के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर बदला लेने की कोशिश की. दिवांशु ने सोशल मीडिया पर महिला का मोबाइल नंबर और आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दीं.’’
आरोपी का आईपी एड्रेस के जरिए चला पता
दिल्ली के बाहरी जिले के साइबर पुलिस थाने में 11 मार्च को शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आईपी एड्रेस का पता लगाकर कॉल डिटेल रिकॉर्ड के विश्लेषण और डिजिटल निगरानी के जरिए टीम ने आरोपी का पता लगाया और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसके पास से वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है. जिसका इस्तेमाल तस्वीरों से छेड़छाड़ करने और फर्जी अकाउंट चलाने में किया गया था.’’ पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.
यह भी पढें -
Delhi: सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, नजफगढ़ नाले के किनारे होगा ये काम, बोलीं- 'हम चाहते हैं कि...'