Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से दो समुदायों के बीच वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में एक 18 वर्षीय युवक को कथित तौर पर एक मस्जिद के पास भगवा झंडे (Saffron Flag) का अपमान करने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi olice) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी. आरोपी ने इस घटना को  बुधवार को अंजाम दिया था. उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 


दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान फल्ज आलम उर्फ गुड्डू के के रूप में हुई है. फल्ज आलम उर्फ गुड्डू का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है. दोनों नाबालिग लड़कों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ ज्योति नगर पुलिस स्टेशन ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. 


नमाज के बाद बनाया था वीडियो


उत्तर-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की के अनुसार अशोक नगर में स्थित मौलाना बक्श मस्जिद के पास फल्ज आलम ( Falz Alam) ने 29 मार्च को भगवा ध्वज का अपमान किया था. दो नाबालिगों ने इसकी वीडियो बनाई थी. आलम ने दो नाबालिगों के साथ मौला बख्श मस्जिद के पास सुबह की नमाज के बाद वीडियो बनाया. आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इस मामले में ज्योति नगर थाना पुलिस ने 30 मार्च को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने जांच के बाद अशोक नगर निवासी फैज को दबोच लिया. आरोपी ने बताया कि उसने 16-16 वर्ष के दो नाबालिगों के साथ 29 मार्च को सुबह नमाज के बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे किसी का हाथ तो नहीं है. अगर है, तो वो व्यक्ति या समूह कौन है?


यह भी पढ़ेंः Mehrauli Murder Case: दिल्ली की अदालत का आदेश, आफताब को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराएं जिम्मेदार अधिकारी