Delhi News: दिल्ली में जो लोग सफर कर रहे हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, पुलिस ने चांदनी चौक इलाके के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने (18 फरवरी) मंगलवार को जारी एक एडवाइजरी में कहा कि लाल किले से फतेहपुरी तक चांदनी चौक रोड पर 12 घंटे के लिए यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है.
एडवाइजरी के अनुसार, लाल किले से फतेहपुरी तक मुख्य चांदनी चौक रोड को दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गैर-मोटर चालित वाहन (एनएमवी) क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस अधिसूचना को लागू करने के लिए, मुख्य चांदनी चौक रोड की ओर जाने वाली सभी सड़कों/गलियों पर बूम बैरियर लगाए गए हैं.
'आपातकाल में ये रास्ता अपनाएं'एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि फायर ब्रिकेड, एम्बुलेंस, शव वाहन, गर्भवती महिलाओं या मोटर चालित परिवहन की आवश्यकता वाले रोगियों को ले जाने वाले वाहन, प्रवर्तन वाहन (उत्तरी डीएमसी और दिल्ली पुलिस) और रखरखाव वाहन (उत्तरी डीएमसी, दिल्ली पुलिस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और सुरक्षा वैन के साथ बैंक करेंसी वैन सहित) एचसी सेन मार्ग और खारी बावली से प्रवेश कर सकते हैं.
'यातायात के नियमों का करें पालन'इसमें कहा गया है कि वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें और यातायातकर्मियों के साथ सहयोग करें ताकि यातायात सुगम हो सके. वहीं अगर आपकी इन रास्तों से गुजरने की योजना है तो आप दूसरे रास्तों को चुन सकते हैं, ताकी कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कब होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान? यहां जानें ताजा अपडेट