Delhi News: दिल्ली की विश्वास नगर से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें 100 प्रतिशत पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है और सरकार बनते ही इस पर तेजी से काम शुरू होगा. ओपी शर्मा ने कहा कि सड़क, पानी और सीवर की समस्या सिर्फ विश्वास नगर ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है.

ओपी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में 400 से 500 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए बाहर से पानी लाना होगा. लेकिन, अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 11 साल में पानी स्टोरेज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा, "इस पर युद्ध स्तर पर काम करना होगा, तभी हम दिल्लीवालों को एक खुशहाल और विकसित राजधानी दे पाएंगे."

70,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला- ओपी शर्माओपी शर्मा ने दावा किया कि दिल्ली में सीवर और पानी की हालत बेहद खराब है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है. शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार का गठन होते ही इस मामले की जांच कराएगी जाएगी. साथ ही सीवर और जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा.

विधायक दल की बैठक कलदिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर ओपी शर्मा ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल होगी, जिसमें एक-दो नामों को अंतिम रूप देकर पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि तरुण चुग और विनोद तावडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जो इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी बने, सभी विधायक मिलकर दिल्ली के विकास के लिए ईमानदारी से काम करेंगे.

हम काम करके दिखाएंगे- ओपी शर्माओपी शर्मा ने भरोसा दिलाया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तस्वीर बदलेगी और जनता खुद बदलाव महसूस करेगी. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, बल्कि सरकार बनने के बाद तेजी से काम करके दिखाएंगे. दिल्ली को एक स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल राजधानी बनाना हमारा लक्ष्य है. ओपी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में बीते एक दशक में बुनियादी सुविधाओं को लेकर कोई काम नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जल्द ही उन सभी जरूरी परियोजनाओं पर काम शुरू करेगी, जिससे दिल्ली के लोगों को साफ पानी, बेहतर सड़कें और मजबूत सीवर व्यवस्था मिल सके. बता दें विश्वास नगर दिल्ली बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है. 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में ओपी शर्मा यहां से लगातार जीतते आए हैं. इस बार भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर यह सीट बरकरार रखी. 

ये भी पढ़ें- Delhi: 'अभी सरकार का गठन भी नहीं हुआ, लेकिन...', BJP सांसद कमलजीत सहरावत का यमुना की सफई पर बड़ा बयान